ETV Bharat / city

शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े दो व्यक्ति, बस में ला रहे थे 163 ग्राम चिट्टा

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:20 PM IST

शिमला पुलिस (Shimla police caught chitta) ने बुधवार शाम को शोघी बैरियर पर दो व्यक्तियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों से 163 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक बस में दो लोग नशे का सामान ले कर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने शोघी बैरियर पर एक बस में तलाशी को दौरान दो व्यक्तियों को चिट्टे के साथ पकड़ा.

Shimla police caught chitta
शिमला पुलिस ने पकड़ा चिट्टा

शिमला: शिमला पुलिस की लगातार कार्रवाई (Shimla police caught chitta) के बाद भी जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. नशे का कारोबार शहर से गांव तक फैल चुका है. पुलिस आए दिन नशे की खेप भी बरामद कर रही है. बावजूद इसके नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. अब ताजे मामले में शिमला पुलिस ने बुधवार शाम को शोघी बैरियर पर दो व्यक्तियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम (SIU team caught chitta in shimla) ने दो व्यक्तियों को चिट्टे के साथ पकड़ा है. रॉबिन राज, पुत्र राज कुमार, निवासी आनी, जिला कुल्लू और गुड्डू, आनी को 163 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को शोघी बैरियर पर एक प्राइवेट बस में पकड़ा है. जो दिल्ली से शिमला रूट पर थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस बस में आरोपी नशे की खेप को लेकर जा रहे हैं. ऐसे में जब तलाशी ली गई, तो इन दोनों चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया.

डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने मामले की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक बस में दो लोग नशे का सामान ले कर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने शोघी बैरियर पर एक बस में तलाशी को दौरान दो व्यक्तियों से 163 ग्राम चिट्टा पकड़ा. उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: MANDI: हरियाणा निवासी दंपति से 9 ग्राम चिट्टा बरामद, मजदूरी की आड़ में करते थे अवैध कारोबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.