ETV Bharat / city

शिमला में महिला अफीम के साथ गिरफ्तार, नेपाली मूल की महिला के पास मिला 13 किलो नशा

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:07 AM IST

शिमला पुलिस को नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है. नेपाली मूल की एक महिला से 13.85 किलो अफीम बरामद की (Shimla Police arrested woman) गई और उसे मौके से गिरफ्तार किया गया.

शिमला
शिमला

शिमला: शहर में नशे का कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है. ताजा मामले में शिमला पुलिस को नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है. नेपाली मूल की एक महिला से 13.85 किलो अफीम बरामद की (Shimla Police arrested woman) गई और उसे मौके से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सोमवार रात को एक महिला नशे की खेप के साथ सोनू बंगला के पास आएगी.

पुलिस के पकड़ने के लिए बिछाया जाल: एसआईयू शिमला टीम ने महिला को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही महिला सोनू बंगला के समीप आई, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी ली गई तो इससे 13.85 किलोग्राम अफीम बरामद हुई. महिला नेपाल मूल की रहने वाली है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही कि वह इस नशे की खेप को कहां लेकर जा रही थी कहां से लाई थी. पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश करेगी.

ये भी पढ़ें : हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा, सवारी उतार रही एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.