ETV Bharat / city

शिमला पुलिस की कामयाबी: ढली फल मंडी से सेब का ट्रक लेकर फरार युवक यूपी से गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 5:10 PM IST

ढली फल मंडी से सेब का ट्रक लेकर फरार हाेने वाले ड्राइवर काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिमला पुलिस की सर्च टीम ने यह कामयाबी हासिल की है. आरोपी ड्राइवर को टीम ने यूपी के शामली जिले से गिफ्तार कर शिमला लाई है.

हिमाचल प्रदेश
शिमला पुलिस

शिमला: जिले की पुलिस ने एक और चोरी के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है. बीते दिन जहां शहर से वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा था, वहीं अब पुलिस ने एक सेब से लदे ट्रक को चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.


जानकारी के मुताबिक ढली फल मंडी से सेब का ट्रक लेकर फरार हाेने वाले ड्राइवर काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आराेपी 396 सेब की पेटियाें काे लादकर प्रयागराज (इलाहबाद) के लिए निकला था, लेकिन युवक ने सेब कहीं दूसरी जगह ही बेच दिए. आरोपी की पहचान नजीम पुत्र अब्बास निवासी नई बस्ती मुस्तफाबाद पीओ कंधाली तहसील कैराना जिला शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भट्टाकुफर फल मंडी से बाहरी राज्य की मंडी को भेजा गया यह ट्रक चालक सेब सहित गायब हाे गया था. ढली थाने में सुरजीत सिंह नाम के आढ़ती ने मामला दर्ज करवाया था कि उसने बीते 15 सितंबर काे भट्टाकुफर फल मंडी से ट्रक नंबर यूटी-9टी 4818 में सेब लाद दिया, लेकिन उक्त ट्रक अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा. उन्हें शक हुआ कि ट्रक ड्राइवर ने सेब कहीं और बेच दिए.

इस बारे में पुलिस ने एक सर्च टीम गठित की. संभावित जगहाें पर पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद अब टीम काे सूचना मिली थी कि आराेपी ड्राइवर यूपी में है जिसके बाद पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी और आरोपी को गिरफ्तार कर शिमला लाई है.

ये भी पढ़ें : मैक्सिको में बेटी की मौत से सदमे में परिवार, भारत सरकार से शव लाने की गुजारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.