ETV Bharat / city

24 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टर माइंड समेत 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:35 PM IST

शिमला पुलिस ने 24 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में दो अपराधियों को कलकत्ता और बिहार से गिरफ्तार किया है. सायबर अपराध शिमला के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि दोनों आरोपी कई मामलों में संलिप्त है और प्रद्युम्न पंडित सायबर अपराध का मस्टर माइंड है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई मामले में खुलासे हो सकते हैं.

शिमला ऑनलाइन ठग गिरफ्तार
शिमला ऑनलाइन ठग गिरफ्तार

शिमलाः सायबर थाना शिमला की ओर से 24 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में दो अपराधियों को कोलकाताा और बिहार से गिरफ्तार किया है. इसमें एक सायबर अपराध का मास्टर माइंड प्रद्युम्न पंडित भी पुलिस के हत्थे चड़ा है. दोनों आरोपियों की अन्य अपराधिक मामलों में भी शामिल होने की बात कही जा रही है. फिलहाल, पुलिस की पूछताछ जारी है.

शिकायकर्ता ने साझा की थी डेबिट कार्ड की जानकारी

जानकारी के अनुसार 23 आगस्त 2019 को जिला मंडी के भवन कुमार ने ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायकर्ता ने फोन पर व्यक्ति से बैंक खाते से लिंक फोन नम्बर और डेबिट कार्ड की जानकारी साझी कर दी थी और देखते ही देखते 24 लाख रुपये शिकायकर्ता के खाते ट्रांसफर हो गए थे.

वीडियो.

ई-वॉलेट के माध्यम से अलग-अलग खातों में राशि की थी ट्रांसफर

ये राशि ई-वॉलेट के माध्यम से करीब 20 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई थी जो कि पश्चिम बंगाल में पोर्ट हुए थे. सायबर विभाग शिमला की टीम ने इस मामले में जांच करते हुए कोलकाता में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपी से 5 मोबाइल फोन और फिनो बैंक एटीएम बरामद हुए हैं.

आरोपी से 6 मोबाइल, 34 विभिन्न कंपनी के सिम कार्ड बरामद

आरोपी के एक अन्य साथी प्रद्युम्न पंडित को बेगुसराय, बिहार से गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 6 मोबाइल, 34 विभिन्न कंपनी के सिम कार्ड, 5 फिनो बैंक एटीएम, 2 एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और 6,500 रुपये नगद बरामद हुए हैं.

सायबर अपराध शिमला के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि दोनों आरोपी कई मामलों में संलिप्त है और प्रद्युम्न पंडित सायबर अपराध का मस्टर माइंड है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई मामले में खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- परवाणू में राहगीर 6.98 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.