ETV Bharat / city

शिमला समझौता: जब युद्ध के बाद भारत के सामने समझौते की मेज पर भी झुका था पाकिस्तान

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 11:56 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच 2 जुलाई 1972 की रात ऐतिहासिक शिमला समझौता हुआ. जंग हारने के बाद पाकिस्तान के 90 हजार सैनिक भारत के कब्जे में थे और उसे समझौता करना पड़ा. क्यों हुआ था शिमला समझौता ? और क्या है इस समझौते में खास ?, जानने के लिए पढ़ें

शिमला समझौता
शिमला समझौता

शिमला : हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पाकिस्तान के संदर्भ में दिया गया ये बयान यूनिवर्सल ट्रुथ यानि सार्वभौमिक सत्य है. बात दो देशों की हो या दो घरों की अटल बिहारी वाजपेयी की बात सटीक बैठती है. आज पड़ोसी और खासकर पाकिस्तान की बात इसलिये क्योंकि आज ही के दिन 2 जुलाई 1972 की रात को भारत और पाकिस्तान के बीच (shimla agreement 1972) एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था. जिसे शिमला समझौता के नाम से जानते हैं. इस समझौते को आज 50 साल हो चुके हैं. हर बार की तरह भारत ने तो इसे निभाया लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों के जरिये इस समझौते को ना जाने कितनी बार तोड़ चुका है.

आज भारत और पाकिस्तान का रिश्ता दुनियाभर में जगजाहिर हैं. युद्ध के मोर्चे पर पाकिस्तान ने जितनी बार भी नापाक पहल की उसे हर बार मात ही मिली. बीते 7 दशकों में ना जाने कितनी बार पाकिस्तान ने घुसपैठ और कई बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ये सब तब कर रहा है जबकि दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था. जिसे दुनिया शिमला समझौते के नाम से जानती है, जो 2 जुलाई 1972 को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था.

क्यों हुआ था ये समझौता ?

साल 1971 में भारत ने पाकिस्तान को वो जख्म दिया, जो उसे हमेशा दर्द देता रहेगा. ये उस दौर की बात है जब आज का बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान हुआ करता था. साल 1971 में हुए युद्ध के बाद पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया और बांग्लादेश नाम के नए देश का जन्म हुआ था और इस अलग देश के बनने में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी.

1971 की जंग के बाद पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने किया था सरेंडर
1971 की जंग के बाद पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने किया था सरेंडर

दरअसल ये वो दौर था जब पूर्वी पाकिस्तान में अलग राष्ट्र की मांग को लेकर आंदोलन हो रहे थे. पाकिस्तानी सेना का अत्याचार वहां चरम पर था. जिससे बचने के लिए लाखों शरणार्थी भारत में शरण लेने पहुंच गए थे. जिसके बाद साल 1971 के आखिर में भारत सरकार ने मुक्तिवाहिनी की मदद का फैसला लिया. मुक्तिवाहिनी बांग्लादेश की मांग करने वाली पूर्वी पाकिस्तान की सेना थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ ये युद्ध 3 दिसंबर से 16 दिसंबर 1971 तक हुआ. 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कहते हैं कि भारतीय फौज ने सिर्फ 13 दिन में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. 16 दिसंबर को पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. भारत के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेके तो पूर्वी पाकिस्तान एक नए देश बांग्लादेश के रूप में अस्तित्व में आ गया.

युद्ध के बाद समझौते की मेज पर आया पाकिस्तान

पाकिस्तान को इस जंग एक बार फिर भारत के हाथोंं मुंह की खानी पड़ी थी और पाकिस्तान दो टुकड़ों में भी बंट गया था. इस युद्ध के बाद देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाने लगा था. युद्ध में भारत से हारने के बाद 90 हजार से ज्यादा पाक सैनिक युद्ध बंदी थे. उधर पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो (zulfikar ali bhutto) पर दबाव बढ़ रहा था. उन्हें अहसास था कि इसके बदले उन्हें देश की आवाम का विरोध झेलना पड़ेगा. जिसके बाद उन्होंने भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बात कर समझौते का संदेश भिजवाया था. जिसके लिए 28 जून से 2 जुलाई तक शिमला शिखर वार्ता का कार्यक्रम तय हुआ.

इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो ने किया था शिमला समझौता साइन
इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो ने किया था शिमला समझौता साइन

आधी रात को हुए शिमला समझौते पर दस्तखत

28 जून के तय कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो और उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो के साथ पाकिस्तान की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल शिमला पहुंचा. इंदिरा गांधी पहले से ही शिमला में मौजूद थी. कहते हैं कि समझौते के लिए भारत ने पाकिस्तान के सामने कुछ शर्तें रखीं. जिनमें से कुछ पर पाकिस्तान को ऐतराज था लेकिन इंदिरा गांधी अड़ी रहीं. कहते हैं कि समझौते से पहले एक बार बात बिगड़ गई थी और एक वक्त आया जब लग रहा था कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल बिना समझौते पर दस्तखत किए ही वापस लौट जाएगा.

इंदिरा गांधी अपनी बात पर अड़ी रहीं और आखिर में उनकी कूटनीति काम कर गई. 2 जुलाई को पाक प्रतिनिधिमंडल के लिए विदाई भोज रखा गया था. बात बनते और बिगड़ने के बीच लगने लगा था कि अब कोई समझौता नहीं होगा. लेकिन तभी रात के करीब 10 बजे राजभवन में हलचल बढ़ने लगी. भुट्टो और इंदिरा के बीच एक घंटे की बातचीत के बाद तय हुआ कि समझौता होगा और अभी होगा. आनन-फानन में समझौते के कागजात तैयार किए गए और रात 12 बजकर 40 मिनट पर शिमला समझौते पर इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टों ने हस्ताक्षर किए. इसलिये तकनीकी रूप से ये समझौता 3 जुलाई को हुआ था.

आधिकारिक रूप से समझौते के वक्त 3 जुलाई की तारीख थी
आधिकारिक रूप से समझौते के वक्त 3 जुलाई की तारीख थी

ना मेज पर कपड़ा था ना दस्तखत के लिए कलम

शिमला के वरिष्ठ पत्रकार पीसी लोहुमी व रविंद्र रणदेव इस समझौते की कई बातें बताते थे. पीसी लोहुमी के मुताबिक समझौते के दौरान कई दिलचस्प बातें हुई. एक वक्त ठंडे बस्ते में जाते समझौते पर एकाएक बात बन गई. कहते हैं कि ये सब कुछ इतनी तेजी में हुआ कि जब शिमला समझौते पर हस्ताक्षर होने थे तब ना तो राजभवन की उस टेबल पर कपड़ा था और ना ही समझौते पर हस्ताक्षर के लिए कलम. आनन-फानन में सारे इंतज़ाम किए गए थे. कहते हैं कि वहां मौजूद पत्रकारों ने ही भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो को समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कलम दी थी.

शिमला समझौते की अहम बातें

इस समझौते के पीछे अमेरिकी दबाव को भी वजह माना जाता है. लेकिन उस दौर में भारत ने पाकिस्तान को दो बार घुटनों पर ला दिया था. पहले बांग्लादेश की आजादी की जंग में और फिर शिमला समझौते की मेज पर.

-इस समझौते के बाद भारत ने 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा कर दिया.

-17 दिसंबर, 1971 की युद्ध विराम की रेखा को नियंत्रण रेखा की मान्यता दी गई.

-युद्ध में हासिल की गई ज़मीन भारत ने पाकिस्तान को लौटाई.

-पाकिस्तान बांग्लादेश को मान्यता देगा.

-कश्मीर को लेकर भविष्य में होने वाली किसी भी बातचीत में मध्यस्थ या तीसरा पक्ष नहीं होगा. ये भारत और पाकिस्तान का मामला होगा और सिर्फ दोनों देश ही इस पर बातचीत करेंगे. अन्य मसलों पर भी दोनों देश ही बातचीत करेंगे.

-दोनों देशों के लोगों को आने-जाने में सुविधा हो इसके लिए भारत और पाकिस्तान के बीच यातायात के साधन विकसित करने पर भी सहमति बनी.

-दोनों देश रिश्ते सुधारने के लिए कदम उठाएंगे.

इसी मेज पर हुए थे शिमला समझौते पर दस्तखत
इसी मेज पर हुए थे शिमला समझौते पर दस्तखत

लेकिन ना'पाक' हरकतों से बाज़ नहीं आता पाकिस्तान

शिमला समझौते पर पाकिस्तान ने दस्तखत तो कर दिए लेकिन वो समझौता जैसे उसके लिए सिर्फ और सिर्फ कागज का टुकड़ा था. शिमला समझौते को आज 50 साल हो गए हैं लेकिन इन बीते सालों में पाकिस्तान की तरफ से ना जाने कितनी बार सीज़फायर का उल्लंघन हुआ. समझौते में नियंत्रण रेखा का भी जिक्र था लेकिन फिर भी साल 1999 में पाकिस्तान ने घुसपैठ की और एक बार फिर मुंह की खाई.

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की किरकिरी दुनियभर में होती रही है. 26/11 के मुंबई हमलों से लेकर पुलवामा और देशभर में हुए आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान कई बार बेनकाब हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज और मध्यस्थता की बातें कही गई हैं. जो कि सीधे-सीधे शिमला समझौते का उल्लंघन है.

कुल मिलाकर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, जिसका उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. आर्थिक से लेकर अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उसे मुंह की खानी पड़ रही है. भारत की तरफ से साफ कह दिया गया है कि जब तक सरहद पर शांति और आंतकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान कुछ ठोस कदम नहीं उठाएगा तब तक किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: जब सिर्फ 13 दिन में ही भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया

Last Updated : Jul 2, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.