ETV Bharat / city

हिमाचल में आज से 15-18 साल के बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, तैयारियां पूरी

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 1:25 PM IST

हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज आज से (Vaccine for Teenagers in Himachal) लगेगी. पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद अब दूसरी डोज की तैयारी पूरी कर ली गई है. पहली डोज के लिए बनाए गए केंद्रों में ही में बच्चों को दूसरी डोज लगाई जाएगी. प्रदेश में कुल 2,797 स्कूलों में यह टीके लगाए जाएंगे.

corona vaccination in himachal
हिमाचल में कोरोना वैक्सीन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 1 फरवरी यानी आज से (Vaccine for Teenagers in Himachal) लगेगी. पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद सरकार ने अब दूसरी डोज की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र से बच्चों के लिए साढ़े तीन लाख डोज स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच चुकी हैं. ऐसे में पहली डोज के लिए जो केंद्र बनाए गए थे, उतने ही केंद्रो में बच्चों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जाएगी.

प्रदेश के लगभग 2,797 स्कूलों में यह टीके लगाए जाएंगे. प्रदेश में 35,7450 बच्चों को पहली डोज लगाने (corona vaccination in himachal) का लक्ष्य रखा था, जो कि पूरा हो चुका है. शहर के स्कूलों में बच्चों को अब कोरोना की दूसरी डोज (Second dose of Vaccine for Teenagers) लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (health department himachal) ने शेड्यूल तैयार कर लिया है. एक फरवरी से 10 फरवरी तक वैक्सीनेशन को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.

कब कहां लगेगी वैक्सीन

एक फरवरी: हैप्पी मॉडल स्कूल संजाैली, सेंट मैरी स्कूल चक्कर, शैलेडे स्कूल, बीएसएन स्कूल चक्कर, जीएसएसएस टूटीकंडी, जीएसएसएस खलीणी, स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी और एचपीयू माॅडल स्कूल टूटीकंडी.

दाे फरवरी: हाई स्कूल चाैड़ा मैदान, जीएसएसएस बालूगंज, जीएसएसएस फागली और जीएसएसएस समरहिल.

तीन फरवरी: जीएसएसएस लक्कड़ बाजार, जीएसएसएस संजाैली, ब्वाॅयज स्कूल लालपानी.

चार फरवरी: हाई स्कूल जाखू, हाई स्कूल अन्नाडेल, हाई स्कूल कैथू, हाई स्कूल कृष्णानगर, हाई स्कूल नवबहार और हाई स्कूल भराड़ी.

पांच फरवरी: ऑकलैंड ब्वाॅयज और गर्ल्स स्कूल, लाैरेटाे पब्लिक स्कूल, चैप्सली स्कूल, ताराहाॅल स्कूल और डीएवी लक्कड़ बाजार.

सात फरवरी: जीएसएसएस छाेटा शिमला और पाेर्टमाेर स्कूल.

आठ फरवरी: तिब्बतियन स्कूल छाेटा शिमला, बीसीएस स्कूल, सेंट एडवर्ड स्कूल, सरस्वति विद्या मंदिर, शिमला पब्लिक स्कूल खलीणी.

नाै फरवरी: एसपीएम माॅडल स्कूल मलियाना, सेंट थाॅमस स्कूल, एसडी स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, केवी जाखू और माेनाल पब्लिक स्कूल संजाैली.

दस फरवरी: माेनाल एसएस स्कूल संजाैली, चैल्सी स्कूल, आर्य समाज स्कूल लाेअर बाजार और सेंट एक्सीवियर स्कूल मलियाना.

बता दें कि शिमला शहर के स्कूलाें में छात्राें काे काेराेना की पहली डाेज जनवरी में लगाई गई थी. एक जनवरी से यह अभियान शुरू हुआ था. बच्चों के लिए दूसरी डाेज अब 28 दिन बाद लगाई जानी है.

ये भी पढ़ें: Covid Update of Himachal: हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 5 लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 1471 नए संक्रमित

Last Updated : Feb 1, 2022, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.