ETV Bharat / city

हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, रघुविंद्रा सिंह बने प्रदेशाध्यक्ष

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:23 PM IST

हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ (Himachal Private Bus Operator Association) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. शूलिनी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रघुविंद्रा सिंह को संघ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. नवगठित कमेटी के सदस्यों ने विधायक अरुण कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की. साथ ही, नवगठित कमेटी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उपहार स्वरुप तलवार भेंट की.

Himachal Private Bus Operator Association
हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ

शिमला: हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ (Himachal Private Bus Operator Association) पंजीकृत संख्या 1055 की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को विक्ट्री टनल के करीब स्थित होटल लैंडमार्क में संपन्न हुई. इसमें प्रदेश के सभी जिलों के बस ऑपरेटर्स ने शिरकत की. इस बैठक में प्रदेश यूनियन की नई कार्यकारणी सर्वसम्मति से गठित की गई, जिसमें सोलन जिले से वरिष्ठ बस ऑपरेटर एवं शूलिनी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रघुविंद्रा सिंह (जॉनी) को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया. जिन्होंने राजेश पराशर को प्रदेशाध्यक्ष के पद से लंबे कार्यकाल के बाद भारमुक्त किया तो वहीं ऊना जिले से सुखदेव शर्मा ने प्रदेश यूनियन के सचिव पद पर आसीन रमेश कमल को भारमुक्त किया.

प्रदेश यूनियन के कोषाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे अखिल सूद अपनी सेवाएं जारी रखेंगे. इसके अलावा नव गठित कार्यकारणी में विस्तार करते हुए सोलन जिले से रोहित शर्मा को सह सचिव का कार्यभार सौंपा गया. ऊना जिले से अश्वनी सैनी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया. हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघर्ष समिति का विलय भी इस बैठक में प्रदेश यूनियन के अंदर सर्वसम्मति से संभव हुआ. संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष कांगड़ा जिले के प्रवीण दत्त शर्मा का सम्मान प्रदान करते हुए प्रदेश यूनियन का प्रवक्ता अधिकृत किया गया.

एक तरफ नवगठित कमेटी के सदस्यों ने नगरोटा बगवा से विधायक अरुण कुमार (कुका) की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग मंत्री डॉ. राजीव सहजल, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार से भेंट की और यात्री परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को 20 माह के टोकन टैक्स और विशेष रोड टैक्स में छूट प्रदान करने के लिए उनका धन्यवाद प्रकट किया. नवगठित कमेटी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तलवार भेंट की.

वहीं, नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष रघुविंद्रा सिंह (जॉनी) ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रदेश की पुरानी कार्यकारणी का मुख्यमंत्री के सम्मान में कांगड़ा जिले के शाहपुर में एक कार्यक्रम आगामी 12 मार्च को प्रस्तावित है, जिसे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष राजेश पराशर की अध्यक्षता में संपन्न किया जाएगा और यह कार्यक्रम पुरानी कार्यकारणी विदाई समारोह के रूप में सुनिश्चित की जाएगा.

ये भी पढ़ें: जनता का फैसला सर्वोपरि, लेकिन हिमाचल की राजनीति अन्य राज्यों से हटकर: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.