सीएम आवास के बाहर हंगामा, भीम आर्मी अध्यक्ष रवि कुमार सहित पंचर दुकान चलाने वाला हिरासत में

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 2:21 PM IST

पंचर की दुकान वाला बैठा धरने पर

शिमला में आज सीएम जयराम ठाकुर के सरकारी आवास के बाहर उस समय हंगामा हो गया, जब पंचर की दुकान चलाने वाला सुदेश अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गया. उसका साथ हिमाचल भीम आर्मी अध्यक्ष रवि कुमार भी पहुंचे. जवानों ने दोनों को उठाकर गाड़ी में डालकर हिरासत में ले लिया. (CM Jairam official residence oak over )

शिमला: ढली में दुकान के सामने डंगा लगाने के खिलाफ सीएम जयराम के आवास ओक ओवर के बाहर शनिवार सुबह सुदेश कुमार एक बार फिर विरोध करने पहुंच (Protest outside CM Jairam residence) गए. उनके साथ इस बार साथ देने के लिए भीम आर्मी के अध्यक्ष रवि कुमार भी थे. वहीं, सीएम आवास के बाहर तैनात जवानों ने दोनों को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर हिरासत में ले लिया. (CM Jairam official residence oak over )

टायर पंचर की दुकान चलाते है सुदेश : टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुदेश की दुकान के आगे लोकनिर्माण विभाग ने डंगा लगा रखा है. जिससे दुकान का रास्ता बंद होने से वह नाराजगी कई बार जता चुके है. रास्ता खुलवाने के लिए सीएम से पीएम तक सुदेश चिट्ठी लिख चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले डीसी ऑफिस के बाहर भी क्रमिक अनशन पर बैठकर ज्ञापन सौंपा था.

एक सप्ताह पहले भी पहुंचे थे सीएम आवास: एक सप्ताह पहले भी सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठने सुदेश पहुंचे थे, उस समय पुलिस ने सीएम के मंडी दौरे का हवाला देकर समझाकर उन्हें वापस भेज दिया था.आज फिर सीएम आवास के बाहर धरना देकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया. (Bhim Army President Ravi Kumar in custody)

सीएम आवास के बाहर हंगामा

चालीस साल से चला रहे दुकान: सुदेश ने बताया कि 40 वर्षो से दुकान चला रहे, लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत डंगा लगने के कारण दुकान का रास्ता बंद हो गया. कोई रास्ता नहीं बचा था तो वह आज धरने पर बैठने आए थे. उन्होंने कहा कि उनकी कही सुनवाई नहीं हो रही और उनका कारोबार ठप हो गया है. परिवार का गुजारा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated :Oct 1, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.