ETV Bharat / city

सोनिया गांधी और प्रतिभा सिंह की मुलाकात, पूछा- कांग्रेस छोड़ दूसरे दलों में क्यों जा रहे नेता

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:44 PM IST

हिमाचल कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच प्रतिभा सिंह ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने प्रदेश के (Pratibha Singh meets Sonia Gandhi) राजनीतिक हालातों का पूरा फीडबैक दिया. वहीं, सोनिया गांधी ने डैमेज कंट्रोल करने और नेताओं की नाराजगी दूर करने के निर्देश दिए हैं.

Pratibha Singh meets Sonia Gandhi
प्रतिभा सिंह

शिमला: कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर मचे घमासान और कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने वीरवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक यह बैठक चली. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने सोनिया गांधी को प्रदेश के राजनीतिक हालातों का (Himachal political situation) पूरा फीडबैक दिया.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद (Pratibha Singh meets Sonia Gandhi) विधानसभा क्षेत्रों में क्या समीकरण उभर कर सामने आए हैं. विरोध सबसे ज्यादा कहां पर है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांगड़ा जिले को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यदि यहां पर सही टिकट दिए जाते हैं तो कांग्रेस अच्छे मार्जन से चुनाव जीतेगी. रविंद्र रवि व निक्का को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर कहां पर विरोध चल रहा है इसकी जानकारी भी हाईकमान को दी. वहीं, कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर सोनिया गांधी ने डेमेज कंट्रोल के भी निर्देश दिए.

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से (Sonia Gandhi on Himachal Politics) पूछा कि कांग्रेस छोड़कर नेता क्यों दूसरे दलों में जा रहे हैं. नाराजगी का कारण क्या है. उन्होंने प्रतिभा सिंह को निर्देश दिए कि पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें, यदि कोई नाराज है तो उसकी नाराजगी को दूर करें. बता दें कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल और विधायक लखविंदर राणा के बाद कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन भी भाजपा में शामिल हो गए हैं और कई कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं. ऐसे में अब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डैमेज कंट्रोल करने और नेताओं की नाराजगी दूर करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के दो नेताओं के साथ सोनिया गांधी से मिले सुधीर शर्मा, प्रतिभा सिंह भी रहीं मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.