ETV Bharat / city

Shimla Haridwar HRTC Bus: 8 किलो चरस और 1 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 9:33 PM IST

शिमला पुलिस को बड़ी सफलता वीरवार को मिली. पुलिस ने हरिद्वार से शिमला आ रही एचआरटीसी बस से एक व्यक्ति को 8 किलो से ज्यादा चरस (Charas found in Shimla Haridwar bus)और 1 किलो से ज्यादा अफीम के साथ (Opium found in Shimla HRTC bus) गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Shimla Haridwar HRT Bus
8 किलो चरस और 1 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिमला: जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा. ताजा मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने एचआरटीसी बस में तारा देवी के पास एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में नशे की खेप लेकर कोई आ रहा है. शिमला पुलिस ने तारा देवी के पास चेक पोस्ट पर जब बस रोककर बस की तलाशी ली तो पुलिस को 2 सीटों के बीच में समान(Charas found in Shimla Haridwar bus) पड़ा हुआ मिला.

पुलिस ने जब समान को खोल कर देखा तो 8.284 किलो (Charas found in Shimla HRTC bus)चरस व 1.279 अफीम (Opium found in Shimla HRTC bus)निकली. आरोपी की पहचान नरेश बहादुर के तौर पर की गई. बालूगंज पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे (Baluganj police caught charas accused)गिरफ्तार कर लिया. एसपी डॉ .मोनिका ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की पुलिस ने जब हरिद्वार- शिमला एचआरटीसी बस में तलाशी ली तो एक व्यक्ति के पास से 8 किलो से ज्यादा चरस और 1 किलो से ज्यादा अफीम बरामद हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही कि आरोपी नशा कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था. बता दें पुलिस शहर में लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 433 मामलों में एफसीए और एफआरए की मंजूरी

Last Updated : Dec 16, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.