ETV Bharat / city

'मन की बात' में पीएम मोदी ने क्यों किया हिमाचल के गौरव शर्मा का जिक्र...

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 1:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले गौरव शर्मा का जिक्र किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्यूजीलैंड में वहां के नवनिर्वाचित एमपी डॉ. गौरव शर्मा ने विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा में शपथ ली है. 'मन की बात' के माध्यम से मैं गौरव शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम मोदी और गौरव शर्मा
पीएम मोदी और गौरव शर्मा

शिमला/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले गौरव शर्मा का जिक्र किया.

कौन हैं गौरव शर्मा

डॉ. गौरव शर्मा का हिमाचल के हमीरपुर जिला से संबंध है. हाल ही में न्यूजीलैंड के संसदीय चुनाव में वे लेबर पार्टी के टिकट पर हैमिल्टन वेस्ट से जीते हैं. डॉ. गौरव शर्मा को 15 हजार 873 मत प्राप्त हुए, जबकि इनके प्रतिद्वंदी नेशनल पार्टी के नेता टीम को 11 हजार 487 वोट मिले. डॉ. गौरव शर्मा अपने परिवार सहित कई साल पहले न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए हैं. उनके पिता हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं. गौरव की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में हुई है.

संस्कृत में ली थी शपथ

न्यूजीलैंड में नवनिर्वाचित हुए भारतीय मूल के युवा सांसद डॉ. गौरव शर्मा ने वैलिंगटन स्थित संसद भवन में मौरी भाषा के अलावा संस्कृत में शपथ ली थी.

पीएम ने गौरव को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्यूजीलैंड में वहां के नवनिर्वाचित एमपी डॉ. गौरव शर्मा ने विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा में शपथ ली है. 'मन की बात' के माध्यम से मैं गौरव शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी की कामना है कि वो न्यूजीलैंड के लोगों की सेवा में नई उपलब्धियां प्राप्त करें.

वीडियो

भारत की संस्कृति और शास्त्र पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की संस्कृति और शास्त्र, हमेशा से ही पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं. कई लोग तो, इनकी खोज में भारत आए और हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए तो कई लोग वापस अपने देश जाकर इस संस्कृति के संवाहक बन गए.

कई साल पहले न्यूजीलैंड हो शिफ्ट गए थे गौरव

डॉ. गौरव शर्मा अपने परिवार सहित कई साल पहले न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए हैं. उनके पिता हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं. गौरव की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में हुई है.

गौरव शर्मा ने ऑकलैंड से एमबीबीएस किया है और वॉशिंगटन से एमबीए की डिग्री हासिल की है. वे हैमिल्टन के नॉटन में जनरल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड, स्पेन, अमेरिका, नेपाल, वियतनाम, मंगोलिया, स्विट्जरलैंड और भारत में लोक स्वास्थ्य व नीति निर्धारण के क्षेत्र में काम किया है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.