ETV Bharat / city

रोहतांग टनल: पीएम मोदी ने सांझा की अटल स्मृतियां, अनुराग को बोला हिमाचल का छोकरा

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:02 PM IST

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को हिमाचल का छोकरा कह कर संबोधित किया. मोदी ने हिमाचल से अपने जुड़ाव को याद किया और बताया कि कैसे अटल बिहारी वाजपेयी रोहतांग टनल का सपना देखा करते थे.

PM Modi calls Anurag Thakur Himachali Chhokra in rohtang
पीएम मोदी और अनुराग ठाकुर.

शिमला: अटल रोहतांग टनल के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को सांझा किया. मोदी ने हिमाचल से अपने जुड़ाव को याद किया और बताया कि कैसे अटल बिहारी वाजपेयी रोहतांग टनल का सपना देखा करते थे.

पीएम ने हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को भी याद किया और अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा बताया. मंच से अपने संबोधन के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुराग ठाकुर का नाम लिया तो मुस्कुराते हुए उन्हें म्हारो हिमाचल नो छोकरो बताया.

वीडियो.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संसद सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए उन्हें हिमाचल का छोकरा कह कर व्यंग्यात्मक तरीके से पुकारा था. हालांकि अनुराग ठाकुर ने छोकरा शब्द के संबोधन को हिमाचल की ताकत से जोड़ते हुए अधीर रंजन व कांग्रेस पर पलटवार किया था, लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह अनुराग ठाकुर का संदर्भ लिया, उससे जाहिर है कि वे विपक्ष को संदेश देना चाहते थे. यही नहीं, मोदी ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को भी याद किया.

अपने पूराने दिनों को पीएम ने किया याद

मोदी ने कहा कि जब वे हिमाचल में संगठन का काम देखते थे तो अटल बिहारी वाजपेयी मनाली आते थे. पीएम के अनुसार एक दिन वे और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल अटल के समीप बैठे थे और बातचीत कर रहे थे तो रोहतांग टनल पर चर्चा हुई.

पीएम ने कई परियोजनाओं का किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले संबोधन में ऐसी कई परियोजनाओं का जिक्र किया, जिनकी शुरूआत अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुई, लेकिन बाद की सरकारों में उन पर काम नहीं हुआ. अटल टनल भी उनमें से एक है.

छह साल में टनल निर्माण में तेजी आई

पीएम मोदी ने बताया कि 2002 से 2013 तक इस टनल में महज 1300 मीटर तक काम हुआ. यदि उसी रफ्तार से काम होता तो ये टनल वर्ष 2040 में बनती. मोदी ने कहा कि विगत छह साल में इस पर तेजी से काम हुआ और प्रति वर्ष 1400 मीटर तक इसका निर्माण हुआ.

हिमाचल का मुझ पर बहुत अधिकार है

पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल से अपने लगाव को याद करते हुए जिक्र किया कि देवभूमि की जनता का उन पर बहुत अधिकार है. मोदी ने कहा कि हिमाचल पर मेरा तो न जाने कितना अधिकार है, पर हिमाचल का मुझ पर बहुत अधिकार है. यही कारण है कि समय की कमी होते हुए भी यहां तीन कार्यक्रम तय हो गए.

पूर्व सैनिकों को मिला वन रैंक वन पेंशन का लाभ

पीएम नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पैंशन की बात करते हुए कहा कि इससे हिमाचल के भी एक लाख पूर्व सैनिकों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि टनल बन जाने से लाहौल घाटी की जनता व उत्पादकों को अपने उत्पाद देश की मंडियों में बेचने की सुविधा मिलेगी.

टनल से लेह लद्दाख को भी लाभ

पीएम ने अटल टनल के निर्माण में लगे बीआरओ के अधिकारियों, इंजीनियर्स व श्रमिकों को भी भावपूर्ण तरीके के याद किया. उन्होंने कहा कि इस टनल के निर्माण से न केवल हिमाचल के लाहौल निवासियों को बल्कि नए बने केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख को भी लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.