OLX पर साइकिल बेचने का विज्ञापन पड़ा भारी, महिला से ठगे 1 लाख 55 हजार

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 12:26 PM IST

online fraud case registered in shimla

शिमला में OLX पर एक महिला को साइकिल बेचने का विज्ञापन देना भारी पड़ा. महिला से शातिरों ने करीब 1.55 लाख रुपए ठग (online fraud in shimla) लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (online fraud case registered in shimla)

शिमला: राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. अब OLX पर एक महिला को साइकिल बेचने का विज्ञापन देना भारी पड़ा. महिला से शातिरों ने करीब 1.55 लाख रुपए ठग (online fraud in shimla) लिए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रोहानी सूद निवासी संजय सदन पाइन लॉज छोटा शिमला ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. (online fraud case registered in shimla)

साइकिल बेचने के विज्ञापन पर ठगी: पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि उसने OLX पर साइकिल बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया. उन्होंने इसका प्राइस 11000 रुपए रखा. उसके बाद मोबाइल नंबर +91 8101856135, +91 8406867439, +91 8601686490 से फोन आया. शातिरों ने कहा कि वह साइकिल को खरीदना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें कुछ जानकारी चाहिए. सभी तरह की जानकारी मांगने के साथ-साथ बैंक की कुछ डिटेल भी मांगी. उसके बाद शातिर ठगों ने ऑनलाइन ठगी करके शातिरों ने बैंक के खाते से 1.55 लाख रुपए निकाल लिए।

भरोसा जीत कर देते ठगी को अंजाम:शिमला पुलिस का कहना है कि आम तौर पर OLX पर UPI और पेमेंट से जुड़े फ्रॉड होते हैं. इस तरह के फ्रॉड का शिकार काफी लोग हो सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फ्रॉड में किसी भी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहा जाता न ही इस फ्रॉड में यूजर के अकाउंट से फ्रॉडस्टर खुद पैसे निकालते हैं. इस तरह के फ्रॉड OLX पर ऐड डालने वाले सेलर का भरोसा जीत कर किया जाता है. एसपी डॉ. मोनिका ने बताया शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. एएसआई दयावती को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें : Gold seized in Hamirpur: पंजाब के व्यापारियों के पास बगैर बिल का सोना, 20 लाख 50 हजार लगा जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.