ETV Bharat / city

सीएम ने IGMC में  किया  डिजिटल सबस्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन का उद्घाटन, इन मरीजों को मिलेगी सुविधा

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:09 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी. सीएम जयराम ठाकुर ने कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में आयोजित लंगर में भी सीएम ने सेवा की.

On his 55th birthday, the Chief Minister gave many gifts to the people of the state
अपने 55वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी कई सौगातें

शिमला: अपने जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री ने कई सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें भी दीं. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और राज्य रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहीं.

ओक ओवर में जश्न के बाद मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इसके बाद जय राम ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला में 10 करोड़ रुपये लागत की डिजिटल सबस्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) मशीन का लोकार्पण किया. डिजिटल सबस्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन का उपयोग ब्रेन स्ट्रोक, कैंसर, फेफड़े, आंत, गर्भाशय और गुर्दे के रक्तस्त्राव जैसे विकारों के निदान और उपचार के लिए किया जाता है। इस मशीन के स्थापित होते ही लोगों को राज्य में ही डिजिटल सबस्ट्रैशन एंजियोग्राफी की सुविधा प्राप्त होगी.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर भी वितरित की. जयराम ठाकुर ने आज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से तीन नई ग्रामीण विकास योजनाओं का भी शुभारंभ किया, जिनमें मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, अंत्योदय मिशन के अन्तर्गत उत्थान और मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार (डेवल्प एम्पैथी फोर मेनस्ट्रुअल वोमेन थ्रू इन्फोरमेशन) अर्थात् ‘देवी’ शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना राज्य में शिल्पकारों और कारीगरों को परम्परागत कलाओं, हस्तशिल्प और हथकरघा के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ युवाओं को इन कलाओं को जानने और समझने के लिए प्रेरित करेगी. उपायुक्तों की अनुशंसा के आधार पर प्रदेश में 5000 अत्यंत निर्धन परिवारों और 95 हजार बीपीएल परिवारों को अंतयोदय मिशन कार्यक्रम के तहत उत्थान योजना में शामिल किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि देवी कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने नोफल वैलफेयर एण्ड चैरिटेबल सोसायटी गुरूद्वारा पीजीआई, चंडीगढ़ द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में आयोजित लंगर में भी सीएम ने सेवा की.

ये भी पढ़ें: CM ने किया 'हिमाचल माईजीओवी पोर्टल' का शुभारंभ, डिजिटल माध्यम से बढ़ेगी जनता की भागीदारी

Intro:शिमला. अपने जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री ने कई सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें भी दी. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और राज्य रैड क्रास अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

Body:ओक ओवर में जश्न के बाद मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया. इसके पश्चात् जय राम ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला में 10 करोड़ रुपये लागत की डिजिटल सबस्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) मशीन का लोकार्पण किया. डिजिटल सबस्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन का उपयोग ब्रेन स्ट्रोक, कैंसर, फेफड़े, आंत, गर्भाशय और गुर्दे के रक्तस्त्राव जैसे विकारों के निदान और उपचार के लिए किया जाता है। इस मशीन के स्थापित होते ही लोगों को राज्य में ही डिजिटल सबस्ट्रैशन एंजियोग्राफी की सुविधा प्राप्त होगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर भी वितरित कीं. जय राम ठाकुर ने आज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से तीन नई ग्रामीण विकास योजनाओं का शुभारम्भ किया जिनमें मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, अन्तोदय मिशन के अन्तर्गत उत्थान और मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार (डेवल्प एम्पैथी फोर मेनस्ट्रुअल वोमेन थ्रू इन्फोरमेशन) अर्थात् ‘देवी’ शामिल हैं.

Conclusion:जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना राज्य में शिल्पकारों व कारीगरों को परम्परागत कलाओं, हस्तशिल्प व हथकरघा के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ युवाओं को इन परम्परागत कलाओं को जानने व समझने के लिए प्रेरित करेगी. जय राम ठाकुर ने कहा कि उपायुक्तों की अनुशंसा के आधार पर प्रदेश में 5000 अत्यंत निर्धन परिवारों और 95 हजार बीपीएल परिवारों को अंतयोदय मिशन कार्यक्रम के तहत उत्थान योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवी कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने नोफल वैलफेयर एण्ड चैरिटेबल सोसायटी गुरूद्वारा पीजीआई, चण्डीगढ़ द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में आयोजित लंगर में सेवा भी की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.