ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : May 15, 2022, 7:02 AM IST

Updated : May 15, 2022, 7:23 AM IST

NEWS TODAY
आज की खबरें

हमीरपुर में आज राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट (state level athletics meet in Hamirpur) का समापन होगा. वहीं, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहा सर्वे और वीडियोग्राफी का आज दूसरा दिन है. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का दूसरा दिन: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहा सर्वे और वीडियोग्राफी का आज दूसरा दिन है. आज भी सर्वे (Gyanvapi Mosque Survey) किया किया जाएगा.

Gyanvapi Mosque Survey
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे.

भाजयुमो अभ्यास वर्ग का समापन: धर्मशाला में आज भाजयुमो द्वारा (BJYM Abhyas Varg in Dharamshala) आयोजित किए जा रहे अभ्यास वर्ग कार्यक्रम का समापन होगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

BJYM Abhyas Varg in Dharamshala
भाजयुमो अभ्यास वर्ग.

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट का समापन: हमीरपुर में आज राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट (state level athletics meet in Hamirpur) का समापन होगा. इस दौरान नेशनल एथलेटिक्स मीट के लिए खिलाड़ियों का नामों का ऐलान भी किया जाएगा.

state level athletics meet in Hamirpur
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट का समापन.

एनपीएस महासंघ की बैठक: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज हमीरपुर जिले में एनपीएस महासंघ की बैठक (NPS meeting in Hamirpur) का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पुरानी पेंशन के मुद्दे पर चर्च की जाएगी और आगामी आंदोलन का रूपरेखा तयैर की जाएगी.

NPS meeting in Hamirpur
एनपीएस महासंघ की बैठक.

प्रेम कुमार धूमल का सोलन दौरा: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल आज एक दिवसीय सोलन दौरे पर (Prem Kumar Dhumal on Solan tour) रहेंगे. इस दौरान धूमल सोलन के गण की सेर में स्थित शिक्षण संस्थान माधव सृष्टि परिसर में ध्यान योग केंद्र माधवश्री भवन का उद्घाटन करेंगे.

Prem Kumar Dhumal on Solan tour
प्रेम कुमार धूमल का सोलन दौरा.

IPL में डबल हेडर मुकाबले: आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले (IPL today match) जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

IPL today match
डबल हेडर मुकाबले.

जल्द दस्तक देगा मानसून: गर्मी से राहत की शुरुआत, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में मानसून (Monsoon in India) की पहली बारिश हो सकती है.

Monsoon in India
जल्द दस्तक देगा मानसून.
Last Updated :May 15, 2022, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.