ETV Bharat / city

NEET के लिए बदला गया शिमला का सेंटर, अब यहां होगा एग्जाम

author img

By

Published : May 2, 2019, 6:52 PM IST

प्रशासनिक कारणों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शिमला के सेंटर में किया बदलाव. अभ्यर्थियों को अब दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा गया है.

डिजाइन फोटो.

रामपुर: 5 मई को होनी वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का एग्जाम सेंटर बदल गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों को इस संबंध में सूचना दे दी है. अभ्यर्थियों को अब दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा गया है.

वीडियो.

इससे पहले झाकड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को परीक्षा के लिए सेंटर बनाया था. लेकिन किन्हीं कारणों से सेंटर को बदल दिया गया है. अब न्यू शिमला के सेक्टर तीन में स्थित जेसीबी सीनियर सेकंडरी स्कूल को सेंटर बनाया है.

ये भी पढ़ें: 'हार सामने देख बौखलाहट में भाजपा नेता, 'चक्रव्यूह' में फंस गए CM जयराम'

डीपीएस के प्रिंसिपल कमल चंद ने बताया कि स्कूल को नीट की परीक्षा करवाने का पहली बार मौका मिला था. लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे रद्द कर दिया गया है. इस सेंटर पर करीब 480 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सेंटर बदलने की सूचना लगा दी गई है. इसके बावजूद कोई अभ्यर्थी गलती से यहां आता है तो उसे निशुल्क शिमला पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.

डीपीए झाकड़ी में neet की परीक्षा स्थगित, झाकड़ी के लिए 480 छात्रों ने किया था पंजीकरण

प्रशासनिक कारणों से स्थगित की गई परीक्षा , अब शिमला में होगी परीक्षा

एपीयर होने वालों को विभिन्न माध्यमों से किया सूचित, गलती से झाकड़ी आने वाले छात्रों को शिमला पहुंचाने की व्यवस्था

रामपुर बुशहर, 2 मई मीनाक्षी

झाकड़ी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 5 मई को होने वाली neet की परीक्षा के रद्द होने से यहां शामिल होने वाले 480 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र निकटतम बैंक के लॉकर में रखे जाते हैं जो कि निर्धारित आधे घंटे में परीक्षा केंद्र तक पहुचाने होते हैं। लेकिन यह व्यवस्था स्कूल प्रबंधन नहीं कर पाया इसी के चलते परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया। अब अगले वर्ष ही यह सुविधा डीपीएस झाकड़ी को मिल पाएगी।  

स्कूल के प्रधानाचार्य कमल चंद ने बताया कि इस स्कूल को neet की परीक्षा करवाने का पहली बार मौका मिला था लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे रद्द करना पड़ा है। अब यह परीक्षा शिमला सेक्टर 3 के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को स्कूल की फेसबुक्र, वेब साइट से भी सूचित किया गया है। स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी सूचना लगा दी गई है। इसके बावजूद भी यदि कोई अभ्यार्थी गलती से यहां आ जाता है तो उसे निशुल्क शिमला पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि यह परिक्षा देश भर में 5 मई को होनी है। 


बाईट : प्रधानाचार्य डीपीएस स्कूल कमल चंद 

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.