ETV Bharat / city

केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से हिमाचल के हर घर में पहुंचा गैस कनेक्शन: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:58 PM IST

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और हिमाचल गृहणी सुविधा योजना से प्रदेश में हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचा है. उन्होंने इसके लिए हिमाचल सरकार और हिमाचलवासियों को बधाई दी है.

Anurag Thakur on LPG Gas connection
Anurag Thakur on LPG Gas connection

शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को 100 प्रतिशत घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश के पहले राज्य बनने पर प्रदेश सरकार व हिमाचलवासियों को बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के साझा प्रयासों से यह मुमकिन हो पाया है और प्रदेश में हर घर को गैस कनेक्शन मिला है.

अनुराग ठाकुर ने कहा स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन के नारे के साथ केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की थी. शुरुआत में 5 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की इस योजना की अपार सफलता को देखते हुए इसे बढ़ा कर 8 करोड़ कनेक्शन किया गया.

वित राज्य मंत्री ने कहा कि तय समय से पहले लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिली है. प्रदेश में इस योजना के तहत 1.36 लाख परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिले. उज्ज्वला योजना में जिन लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं मिल पाए, उनके लिए प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना की शुरुआत की.

इस योजना के तहत 2.76 लाख फ्री गैस कनेक्शन लोगों को बांटे गए. इन योजनाओं से हिमाचल प्रदेश के हर घर में एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध हुई है. उन्होंने कहा कि इससे गृहणियों की समस्याएं कम हुई हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कोरोना आपदा से लोगों को राहत देने व हिमाचल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 48 लाख से ज्यादा लोगों को 37,000 मीट्रिक टन अनाज व दालें 2 लाख 60 हजार उज्ज्वला गैस के सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह योजनाएं वरदान बनी हैं.

ये भी पढ़ें- पैराग्लाइडिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर: बीड़ बिलिंग में कोर्स के साथ दी जाएगी ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें- नशा तस्करों पर पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', 300 लीटर लाहन की नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.