ETV Bharat / city

सेब सीजन में CM और बागवानी मंत्री नहीं ले रहे बागवानों की सुध: रोहित ठाकुर

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 7:07 PM IST

जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर (MLA Jubbal Kotkhai Rohit thakur) ने प्रदेश सरकार पर बागवानों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आते देख सरकार GST छूट योजना लाई है. सरकार को ये योजना बहुत पहले लानी चाहिए थी. सरकार बागवानों को गुमराह कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहित ठाकुर
रोहित ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चरम पर (Apple season in Himachal) है. सेब सीजन में सड़कों की स्तिथि और कार्टन पर जीएसटी को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस ने सरकार पर बागवानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर (MLA Jubbal Kotkhai Rohit thakur) ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन बागवानी मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.

डबल इंजन की भाजपा सरकार की उदासीनता के चलते किसान और बागवानी आज हाशिए पर खड़ी है. जिसका खामियाजा प्रदेश के किसानों और बागवानों को भुगतना पड़ रहा हैं. रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक किसानों और बागवानों की आय दोगुना करने की बात कही (Rohit Thakur on apple season) थी. इसके विपरीत बागवानी में लागत मूल्य दोगुनी और आय आधे से भी कम रह गई हैं. आज भी बागवानों को एक दशक पुराने दाम मिल रहे हैं.

रोहित ठाकुर. (वीडियो)

पैकिंग सामग्री में अप्रत्याशित वृद्धि: रोहित ठाकुर ने कहा कि गत दो वर्षों से लगातार पैकिंग सामग्री में अप्रत्याशित 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं. पिछले वर्ष के मुकाबलें इस बार कार्टन में 10 से 15 रुपए, जबकि प्रति बंडल ट्रे में 200 रुपए की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां पैंकिग सामग्री के दाम बढ़ने का कारण केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दर में 12 से 18 प्रतिशत वृद्धि को बताकर पल्ला झाड़ रही हैं.

उन्होंने भाजपा सरकार का कार्टन और ट्रे पर जीएसटी दर में 6 प्रतिशत की कटौती को बहुत देरी से लिया गया फैसला करार दिया. रोहित ठाकुर ने बताया कि पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी छूट का फैसला सरकार को जून माह में लेना चाहिए था और इसे मजबूती से केंद्र के समक्ष उठाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने फफूंद नाशक-कीटनाशक दवाइयों की सब्सिडी बंद कर डीबीटी योजना लागू की थी, जिसमें इसी तरह की औपचारिकता के निर्धारित की गई थी.

सरकार के प्रचार के बावजूद भी ये योजना बुरी तरह से फेल हुई, क्योंकि लंबी औपचारिकता के कारण कोई भी बागवान गत दो वर्षो में आगे नहीं आया. रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बागवानों का आक्रोश व चुनाव आते देख ध्यान भटकाने के लिए पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी छूट योजना लाई है. रोहित ठाकुर ने 5 अगस्त को शिमला में प्रस्तावित आंदोलन में किसान-बागवानों से दलगत राजनीति (Apple growers protest in shimla) से ऊपर उठकर सहयोग करने की अपील की हैं.

Last Updated :Aug 2, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.