ETV Bharat / city

IGMC में कोरोना से एक और मौत, महामारी से अब तक 187 लोगों ने गंवाई जान

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 2:15 PM IST

हिमाचल में कोरोना से अब तक 187 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को आईजाएमसी में कोरोना से जुन्गा के 76 वर्षीय एक और व्यक्ति की मौत हो गई.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

शिमला: प्रदेश में लगातार कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. आए दिन दर्जनों लोग महामारी की चपेट में आ रहे है. बुधवार को आईजाएमसी में कोरोना से जुन्गा के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

व्यक्ति को 21 सितबर को आईजीएमसी के पलमरी मेडिसिन में दाखिल करवाया गया था. 23 सितंबर को व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी, जिसके बाद उसे आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया गया.

व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ थी. व्यक्ति ने बुधवार देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया. बता दें कि शिमला जिला में अब तक कोरोना के 1300 मामले सामने आए हैं. इनमें से 426 एक्टिव मामले हैं. वहीं, 35 लोगों की मौत हो गई थी.

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3197 पहुंच गई है. वहीं, 187 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.