कांग्रेस कार्यालय शिमला में भी मनाया स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का जन्मदिन, राजा साहब के साथ बिताए पलों को किया याद

कांग्रेस कार्यालय शिमला में भी मनाया स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का जन्मदिन, राजा साहब के साथ बिताए पलों को किया याद
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्म दिवस (Virbhadra Singh birthday) को कांग्रेस ने विकास दिवस के रूप में मनाया. प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम शिमला के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित किया गया.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्म दिवस (Virbhadra Singh birthday) को कांग्रेस ने विकास दिवस के रूप में मनाया. प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम शिमला के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित किया गया. जहां कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहिय अन्य नेताओं ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. इस दौरान स्वर्गीय वीरभद्र के साथ बिताए गए पलों को सभी नेताओं ने लोगों के साथ सांझा किया. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कमला नेहरू हॉस्पिटल में मरीजों को फल भी वितरित किए.
इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का जन्मदिन है और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए प्रदेश भर से यहां लोग आए हैं, जिनका वह आभार व्यक्त करती हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने पूरे प्रदेश में विकास करवाया है और आज उनके जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
वहीं, वीरभद्र सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की ये पहली जयंती है जब वह हमारे बीच नहीं है. उनका जन्मदिन पूरे प्रदेश भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता था और होली लॉज में बधाई देने के लिए गाजे-बाजे के साथ लोग पहुंचते थे. लेकिन अब वह हमारे बीच में नहीं है. लेकिन उनके जीवन को सेलिब्रेट करने की आवश्यकता है. जिस तरह से उन्होंने पूरे प्रदेश का विकास किया, लोगों के लिए अपना जीवन न्योछावर किया वह अब तक किसी ने नहीं किया है. वीरभद्र सिंह ने पूरे प्रदेश को एक माला में पिरोने का काम किया. उनके द्वारा किए गए विकास को पूरा प्रदेश हमेशा याद रखेगा.
ये भी पढ़ें: Congress celebrating Virbhadra Singh birthday: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अस्पताल में बांटे फल
