ETV Bharat / city

देर रात जेपी नड्डा ने की शिमला मॉल रोड और रिज की सैर, CM समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:11 AM IST

Updated : Apr 10, 2022, 11:16 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) को लेकर भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में शिमला में रोड के साथ ही भाजपा ने शनिवार, 9 अप्रैल को चुनीवी शंखनाद कर दिया है. इसी सिलसिले में जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं और पार्टी पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं. वहीं, शनिवार देर रात जेपी नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर के अलावा कई नेताओं के साथ शिमला मॉल रोड और रिज की सैर की. जेपी नड्डा ने भाजपा विधायकों के साथ देर शाम की बैठक में साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनावों में टिकट केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा.

JP Nadda visited Shimla Mall Road
देर रात सैर पर निकले जेपी नड्डा.

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर जेपी नड्डा के रोड शो (JP Nadda Road Show In Shimla) और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के साथ ही भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. आगामी राणनीति को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा देर रात जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित भाजपा नेताओं ने शिमला मॉल रोड और रिज की सैर (JP Nadda visited Shimla Mall Road) की.

बता दें कि 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 4 दिवसीय हिमाचल दौरे के दौरान जेपी नड्डा सोलन से लेकर शिमला और बिलासपुर का दौरा करेंगे. इससे पहले जेपी नड्डा की अगुवाई में चलें बूथ की ओर- बढ़ें जीत की ओर, के तहत शिमला में रोड शो भी हुआ, साथ ही जनसभा का आयोजन भी हुआ. पार्टी के आयोजन में जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों में एकजुटता दिखाई दी.

JP Nadda visited Shimla Mall Road
जेपी नड्डा ने रिज मैदान की सैर की.

शिमला में रोड शो: जेपी नड्डा ने शनिवार को विधानसभा गेट से होटल पीटरहॉफ तक रोड शो (BJP roadshow in Shimla.) किया. जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर हेलीकॉप्टर से अनाडेल पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. विधानसभा गेट पर कैबिनेट मंत्रियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. यहां से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खुली जीप में सवार हुए. यह रोड शो पीटरहॉफ तक चला.

शिमला में बीजेपी का रोड शो.

कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक रोड शो की जीत के साथ-साथ पैदल चलते दिखे. रोड शो के रास्ते में गेट लगाए गए थे, वहां शिमला जिला के अलग-अलग मंडल नड्डा का स्वागत (Grand welcome to BJP National President JP Nadda) करते दिखे. इसके बाद पीटरहॉफ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ देर नाटी भी डाली. माना जा रहा है कि इस रोड शो के साथ ही भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. रोड शो में पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन भी किया गया. चार राज्यों में जीत के बाद पहली बार नड्डा हिमाचल आए हैं. चुनावी जीत के बाद शिमला में नड्डा के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Grand welcome to BJP National President JP Nadda.
शिमला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत.

भाजपा विधायक दल की बैठक में नड्डा ने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को टिकट मिलेगा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा विधायकों के साथ देर शाम की बैठक में साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनावों में टिकट केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान विधायकों के टिकट कर जाते हैं तो भी उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए. एक-एक विधायक को रिपोर्ट कार्ड बताया गया और भाजपा द्वारा करवाये गए सर्वे रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया.

BJP Legislature Party meeting in Shimla.
शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक.

जेपी नड्डा आज से 12 अप्रैल तक बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. आज 3 बजे नड्डा नम्होल पहुंचेंगे. जहां पर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद नड्डा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करते हुए बंदला, सीहड़ा, चांदपुर, घुमानी चौक से भगड़ होते हुए घुमारवीं पहुंचेंगे. वहीं, 11 अप्रैल को जेपी नड्डा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद नड्डा एम्स जाएंगे और वहां बैठक करके आने वाले समय में इस एम्स का उद्घाटन करने के लिए आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करेंगे.

BJP roadshow in Shimla.
शिमला में बीजेपी का रोड शो.

मिशन हिमाचल पर जेपी नड्डा: दरअसल जेपी नड्डा के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव (bjp president jp nadda on mission himachal) से जोड़कर देखा जा रहा है. विधानसभा चुनाव भले दूर हों लेकिन जेपी नड्डा का मिशन हिमाचल के कई मायने हैं. इस दौरे की कई वजहें भी हैं. भाजपा इस बार हिमाचल में मिशन रिपीट यानी सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है और इसे देखते हुए भी नड्डा का ये दौरा काफी अहम है, हालांकि भाजपा के मिशन रिपीट की राह में कई रोड़े हैं.

JP Nadda visited Shimla Mall Road
मॉल रोड पर जेपी नड्डा .

ये भी पढ़ें: BJP ने पहले जड़ा चौका, अब गुजरात और हिमाचल फतेह कर लगाएंगे जीत का छक्का: अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें: सीएम की पीठ पर नड्डा का हाथः बोले, मैं और अनुराग दिल्ली में जयराम ठाकुर के वकील

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
Last Updated :Apr 10, 2022, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.