ETV Bharat / city

बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का 'हाथ' थामने के बाद खीमी राम शर्मा ने बड़ी बात कह दी

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 5:31 PM IST

हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम शर्मा (khimi ram sharma joins congress) ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद खीमी राम शर्मा (Khimi Ram Sharma) ने कई अहम बातें कही.

खीमी राम शर्मा
खीमी राम शर्मा

दिल्ली/शिमला : बीजेपी नेता खीमी राम शर्मा ने मंगलवार को बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का 'हाथ' थाम (khimi ram sharma joins congress) लिया. बीते कई दिनों से उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. राजीव शुक्ला ने कहा कि खीमी राम शर्मा का कांग्रेस में शामिल होना बताता है कि हिमाचल में क्या हालात हैं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद खीमी राम शर्मा ने भी कांग्रेस की जमकर तारीफ की.

कांग्रेस में शामिल होना मेरा सौभाग्य- मंगलवार को खीमी राम शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए, उन्होंने कहा कि मैं उस पार्टी में शामिल हो रहा हूं जिसने देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका (Khimi ram sharma on bjp) अदा की है. देश आज जिस मुकाम पर पहुंचा है वो इसी कांग्रेस पार्टी की बदौलत है. मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पार्टी में शामिल हो (khimi ram sharma in congress) रहा हूं. इस पार्टी में जाना आज के हिसाब से बहुत जरूरी हो गया है. इस पार्टी ने देश की आजादी से पहले और बाद इस देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. जिस देश में सुई नहीं बनती थी वहां आज हवाई जहाज बन रहा है. ये सब कांग्रेस पार्टी की बदौलत हुआ है क्योंकि देश में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही है.

बीजेपी नेता खीमी राम शर्मा कांग्रेस में शामिल

सोच-समझकर लिया फैसला- बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए खीमी राम शर्मा ने कहा (khimi ram sharma on bjp) कि मैंने किसी गुस्से या किसी के दबाव में ऐसा नहीं कर रहा हूं. मैंने सोच समझकर ये कदम उठाया है. खीमी राम ने बताया कि हम तीन पुश्तों से बीजेपी में हैं. और अब सोच समझकर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला (Khimi Ram Sharma) लिया है.

हिमाचल में कांग्रेस की बनेगी सरकार- खीमी राम शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में कांग्रेस की जीत होगी और सत्ता में कांग्रेस की वापसी होगी. क्योंकि हिमाचल में भ्रष्टाचार से लेकर बेरोजगारी और कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दे हैं. कांग्रेस की ओर से सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का ऐलान किया गया है.

राहुल गांधी बनें प्रधानमंत्री- कांग्रेस में शामिल होने के बाद खीमी राम शर्मा ने कांग्रेस और गांधी परिवार की तारीफ की. खीमी राम शर्मा ने दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Khimi ram sharma on himachal election) में कांग्रेस की जीत होगी और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत होगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी. खीमी राम शर्मा ने कहा 2024 में कांग्रेस की सरकार केंद्र में भी बनेगी और ईश्वर करे कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने, क्योंकि उनकी सोच अच्छी है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं खीमी राम शर्मा, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में क्यों हुए शामिल ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.