ETV Bharat / city

हिमाचल में 19 अगस्त से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का होगा भव्य स्वागत

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:15 PM IST

Union Minister Anurag Thakur News, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर न्यूज
डिजाइन फोटो.

हिमाचल प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक लगातार 5 दिनों तक चलेगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की यह यात्रा चारों संसदीय क्षेत्रों से होते हुए 8 जिला, लगभग 37 विधान सभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 650 कि.मी. तय करेगी और लगभग के 90 कार्यक्रम किए जाएंगे. पहले दिन यह यात्रा शिमला संसदीय क्षेत्र से शुरू होगी, दूसरे दिन शिमला से बिलापुर होते होते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करेगी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक लगातार 5 दिनों तक चलेगी. 19 अगस्त 2021 को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का परवाणू में भव्य स्वागत किया जाएगा.

अनुराग ठाकुर की यह यात्रा चारों संसदीय क्षेत्रों से होते हुए 8 जिला, लगभग 37 विधान सभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 650 कि.मी. तय करेगी और लगभग के 90 कार्यक्रम किए जाएंगे. पहले दिन यह यात्रा शिमला संसदीय क्षेत्र से शुरू होगी, दूसरे दिन शिमला से बिलापुर होते होते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करेगी.

तीसरे दिन मंडी से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र तथा चौथे दिन यह यात्रा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करेगी और पांचवे दिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही इस यात्रा का समापन होगा. इस दौरान अनुराग ठाकुर अलग-अलग जगह जनता को सम्बोधित भी करेंगे और प्रदेश के शक्तिपीठों में दर्शन भी करेंगे.

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जहां-जहां से भी यह यात्रा निकलेगी वहां के 2017 के प्रत्याशी, पार्टी के सभी प्रदेश से मंडल तक के पदाधिकारी, स्थानीय मंत्री, विधायक, महापौर, उपमहापौर, जिला परिषदों, नगर परिषदों, नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और चुने हुए जनप्रतिनिधि इस यात्रा के उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे स्वंय भी इस यात्रा में उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें- शिमला के होटल आशियाना में हिमाचली थाली और एप्पल टी की धूम, लोगों को खूब भा रहा स्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.