ETV Bharat / city

राइडर की नोटिफिकेशन जारी, नियमित होने पर क्लर्क का वेतन 20,200

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:01 PM IST

Rider Notification in Himachal
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मंगलवार का दिन मंगल सूचना लेकर आया. सरकार ने राइडर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से हायर ग्रेड पे की मांग कर रहे थे. मंगलवार को इस संधर्भ में वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी. दो साल की सेवा के बाद यह (Rider Notification in Himachal) कर्मचारियों की एक बड़ी मांग थी. इस मांग को लेकर कर्मचारी नेताओं की सरकार से बातचीत चल रही थी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मंगलवार का दिन मंगल सूचना लेकर आया. सरकार ने राइडर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के बाद करीब 90 अलग-अलग वर्ग के कर्मचारियों को हायर ग्रेड पे का लाभ मिल सकेगा. क्लर्क सहित जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित अन्य वर्ग के कर्मचारियों को तय लाभ मिलेगा. अधिसूचना के मुताबिक जेओए (आईटी) का वेतनमान क्लर्क से कुछ अधिक होगा.

सरकार के फैसले के अनुसार क्लर्क लेवल 3 में (Rider Notification in Himachal) और जेओए लेवल 4 में है. चालकों को लेवल 5 में जबकि जूनियर ड्राफ्ट्समैन लेवल 6 में है. स्टेनो टाइपिस्ट का लेवल भी 5 रखा गया है. इसी तरह कुल 89 कैटेगरी डिफाइन की गई है रिसर्च ऑफिसर लेवल 16 में है क्लर्क का वेतनमान 20200 और रिसर्च ऑफिसर का 48700 रहेगा ईटीवी भारत के पाठकों के लिए यहां पर अधिसूचना के साथ विभिन्न वर्गों के वेतनमान की जानकारी सरकारी अधिसूचना के तौर पर सांझा की जा रही है.

सरकार के इस फैसले पर अराजपत्रित कर्मचारी (himachal government issued rider notification) महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने संतुष्टि जताई है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से हायर ग्रेड पे की मांग कर रहे थे. मंगलवार को इस संधर्भ में वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी. दो साल की सेवा के बाद यह कर्मचारियों की एक बड़ी मांग थी. इस मांग को लेकर कर्मचारी नेताओं की सरकार से बातचीत चल रही थी.

ये भी पढे़ं- नाहन मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रही साक्षी ने बॉडी बिल्डिंग में जीता Silver Medal, नेशनल के लिए चयन

ये भी पढे़ं- खिमलोगा दर्रे में फंसे घायल ट्रैकर व पोर्टर रेस्क्यू, मृतक ट्रैकर की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.