ETV Bharat / city

गेयटी थिएटर में शुक्रवार से शुरू होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 16 देशों की 56 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 8:52 PM IST

शुक्रवार, 26 नवंबर से राजधानी शिमला में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival of Shimla) की शुरुआत होने जा रही है. फिल्म फेस्टिवल में 16 देशों की 56 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. महिला ट्रैफिक कर्मी की जिंदगी से है प्रेरित मलयालम फिल्म 'ईवा' से फेस्टिवल का शुभारंभ होगा.

International Film Festival inGaiety Theater Shimla
गेयटी थिएटर शिमला में शुक्रवार से शुरू होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

शिमला: राजधानी शिमला में गेयटी थियेटर (Gaiety Theater Shimla) शुक्रवार से तीन दिवसीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival in shimla ) का आगाज होने जा रहा है. यहां भारत सहित 16 देशों की चुनिंदा 56 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही जाने माने 30 फिल्म निर्देशक भी शिमला में आयोजित किए जा रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे और अपनी फिल्मों के संदर्भ में सीधे दर्शकों से रूबरू होंगे.

फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मलयालम शार्ट फिल्म 'ईवा' से होगा. ईवा एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी (female traffic police personnel) के जीवनपर आधारित फिल्म है, जिसमें एक कामकाजी महिला के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म में नौकरीपेशा महिला के सहकर्मियों की मानसिकता दर्शायी गई है. इसमें बताया गया है कि एक लड़की पढ़-लिखकर नौकरी हासिल तो कर लेती है, लेकिन अगर उसे साथ काम करने वालों का सहयोग नही मिल पाता है तो उसके लिए काफी मुश्किल हो जाती है.


इस साल होने जा रहे सातवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की अपनी ही अलग ही पहचान बन चुकी है. इसकी खास बात यह है कि जहां इस फिल्म फेस्टिवल में देश व विदेश से नामी दिग्गज निर्देशकों की चुनिंदा व पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है तो उसी के साथ क्षेत्रीय सिनेमा को भी बराबर प्राथमिकता दी जाती है. क्षेत्रीय सिनेमा की फिल्मों ने न केवल राष्ट्रीय परिदृश्य पर अपनी जगह बनाई है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी हुई हैं.

इस बार इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ शिमला में अहमदाबाद की निदेशक प्रमाती आनंद की 'झट आई बसंत' की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी. हिमाचली एवं हिंदी भाषा में बनी फिल्म 'झट आई बसंत' की शूटिंग धर्मशाला (film shooting in dharamsala) के आसपास के गांव में हुई है. यह फिल्म दो ऐसी लड़कियों की कहानी है जो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आती है लेकिन उनमें पितृसत्ता का प्रभाव और उससे संघर्ष उन्हें एक ही कटघरे में खड़ा करता है.

ये भी पढ़ें: देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल में पैदा हुई Trout Fish, माइनस डिग्री में 5,000 मछलियां तैयार

यह फिल्म महिलाओं पर पितृसत्ता के प्रभाव और उसकी स्वीकृति को भी दर्शाता है, जिसे पुरानी पीढ़ी की स्त्रियां सहर्ष स्वीकार करके अपनी अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करना अपना कर्तव्य मानती है. आज की जागृत और पढ़ी-लिखी स्त्रियों से जब इसे कबूल करने के लिए कहा जाता है तो उस पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी के बीच संघर्ष एवं विवाद के स्वर तीखे हो जाते हैं. यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कई पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी है.

इसके अलावा फेस्टिवल में शिमला में तेंदुए के आतंक पर बनी फिल्म (film on leopard terror) 'शूट दैट लेपर्ड' (Shoot that leopard) प्रदर्शित की जाएगी. मुंबई के निर्देशक 'सोहेल' और 'शबनम जाफरी' की 52 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म शिमला और उत्तराखंड में तेंदुए और मानव के संघर्ष को बयां करती है, यह फिल्म दो ऐसे मुख्य पात्रों की है जिनमें से एक अपनी बंदूक से तेंदुए को शूट करता है तो दूसरा कैमरे से शूट करता है.

ये भी पढ़ें: वन निगम के कर्मचारियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने का निर्णय, राकेश पठानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.