ETV Bharat / city

TOP NEWS: 27 मार्च से बहाल होंगी अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ान सेवाएं, हर साल बढ़ रही गुड़िया हेल्पलाइन पर शिकायतें

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:56 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 10:46 PM IST

News of Himachal
हिमाचल की खबरें

सरकार ने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ान सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है (restart scheduled international flight services from March 27). कोरोना के घटते मामलों के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है.

UP Board Exam 2022: 24 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, यहां देखें डेटशीट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Exam 2022 schedule released) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च को शुरू होंगी.

सरकार का बड़ा फैसला, 27 मार्च से बहाल होंगी अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ान सेवाएं

सरकार ने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ान सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है (restart scheduled international flight services from March 27). कोरोना के घटते मामलों के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है.

विधायक हर्षवर्धन चौहान का आरोप, सरकार ने बजट में पेश किए गतल आंकड़े

विधानसभा बजट सत्र (Himachal vidhan sabha Budget session) के दौरान मंगलवार को बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के विधायक हषवर्धन सिंह चैहान (MLA Harshvardhan Chauhan) ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और सदन में गलत आंकड़े पेश करने के आरोप लगाए.

विधानसभा चुनावों से पूर्व हिमाचल कांग्रेस में घमासान, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी का वीडियो हो रहा वायरल

पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में (prakash chaudhary viral video) प्रकाश चौधरी अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सरेआम चेतावनी देते हुए दिखाई और सुनाई दे रहे हैं. क्या कह रहे हैं प्रकाश चौधरी इसके लिए पढ़ें पूरी खबर...

हर साल बढ़ रही गुड़िया हेल्पलाइन पर शिकायतें, तीन साल में 8,489 शिकायतें दर्ज

गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर पिछले तीन सालों में एक फरवरी 2022 तक 8,489 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. सदन में रखी गई जानकारी के अनुसार 2 फरवरी 2019 से 1 फरवरी (Gudiya Helpline Himachal) 2020 तक कुल 1,740 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 65 पर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. इसके अलावा 2 फरवरी 2020 से 1 फरवरी 2021 तक 180 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जिनमें से 81 मामलों में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं और 107 में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

संपन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, आशीर्वाद देकर वापस लौटे देवी-देवता

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का (Mandi Shivratri Festival concluded) समापन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल की देव परंपरा अद्भुत है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव हिमाचल प्रदेश की स्मृद्ध देव संस्कृति का परिचायक है. राज्यपाल ने शिवरात्रि का ध्वज उतारकर प्रशासन के अधीन किया और महोत्सव के विधिवत समापन की घोषणा की.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- वही देश महान, जहां नारियों का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के मौके पर हमीरपुर में प्रदेश पुलिस की तरफ से मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से इस समारोह में शामिल हुए. इस समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के 6 जिलों के पुलिस थानों को 108 बाइक को आवंटित किया और इनके चालकों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने यूक्रेन से लौटे छात्रों से भी मुलाकात की.

विधायक जगत सिंह नेगी का भाजपा कर रही बार-बार अपमान, अब नहीं करेंगे बर्दाश्त: उमेश नेगी

जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश नेगी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रियों पर विधायक जगत सिंह नेगी (MLA Jagat Singh Negi) के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सदन में विधायक जगत सिंह नेगी के ऊपर बहुत ही गैर संसदीय शब्दों का प्रयोग किया गया था, जिसे किन्नौर कांग्रेस कतई बर्ताश्त नहीं करेगी.

जोगिंद्रनगर में राज्य स्तरीय महिला दिवस समारोह में पहुंचे CM जयराम, महिला सशक्तिकरण पर कही ये बातें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में महिला दिवस पर (Womens Day function in Jogindernagar) आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास लगातार जारी हैं. इस दिशा में सरकार अपने कदम आगे बढ़ रही है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोले वन मंत्री राकेश पठानिया, हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहीं बेटियां

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय के त्रिगर्त सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया (INTERNATIONAL WOMENS DAY 2022) गया. जिसमें वन मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वन मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी गांव में महिलाओं तक पहुंचाने का आग्रह किया. उन्होंने महिलाओं से भी कहा कि उन्हें सभी कार्यों में आगे आना पड़ेगा तभी विकास संभव (happy womens day 2022) है.

Baddi: पूर्व MLA समेत कांग्रेस पार्षदों ने फूंका सीएम जयराम का पुतला, आमरण अनशन की दी चेतावनी

नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ (Municipal Council Baddi) डीसी सोलन को दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई न होने के चलते कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार को एसडीएम नालागढ़ के दफ्तर के बाहर नारेबाजी की सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो पांचो पार्षद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: निम्मी देवी का सहारा बनी कुल्लू की कार सेवा संस्था, ऐसे मिली मदद

Last Updated :Mar 8, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.