ETV Bharat / city

कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, उद्योग मंत्री ने की सीएम के फैसले की सराहना

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 5:15 PM IST

जयराम सरकार ने हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों (government employees in himachal) को 3 फीसदी बकाया डीए का देने का ऐलान किया है. सरकार ने पुलिसकर्मियों को भी राहत दी है. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सीएम के इस फैसले की सराहना की है. दरअसल 2015 में नियुक्त कॉन्स्टेबल उच्च वेतनमान (new pay scales in himachal ) के पात्र होंगे. जो पुलिस कर्मी पात्र हो गए हैं, उन्हें अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर उच्च वेतनमान तुरन्त प्रभाव से दिया जाएगा.

Bikram thakur on cm jairam thakur
उद्योग मंत्री ने की सीएम के फैसले की सराहना.

शिमला: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं (big decision of himachal government) पर सीएम का आभार व्यक्त किया है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि इन घोषणाओं से प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के अलावा प्रदेश की जनता को भी भारी लाभ पहुंचेगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिजली की दरों में कमी (Electricity rates reduced in Himachal) और लो इनकम के लिए सीएम 50 हजार तक करना सराहनीय कदम हैं और इनका प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचेगा.

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त करना बहुत बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि सीएम ने 31 फीसदी डीए की घोषणा सहित छठे वेतन आयोग (new pay scales in himachal) की विसंगतियां दूर करने की भी घोषणा की है. सीएम की घोषणा के बाद वेतनमान में एक और विकल्प मिला है. पेंशनर्स को भी पंजाब की तर्ज पर पेंशन लाभ मिलेगा. महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से 31 प्रतिशत किया गया.

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर.

पुलिस जवानों के पे-बैंड में भी संशोधन किया गया है. पुलिस कॉन्स्‍टेबल आठ साल की बजाय अब दो साल के बाद ही रेगुलर वेतनमान पाएंगे. दरअसल आज अपनी घोषणाओं के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग में तीसरा विकल्प भी दिया जाएगा, ताकि सभी कर्मचारियों को नए वेतन आयोग (government employees in himachal) का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, वेतन आयोग पर कही बड़ी बात

इसके अलावा भी यदि कोई कर्मचारी नए वेतन आयोग के लाभ से वंचित रह जाता है, तो उसके लिए भी सरकार के अन्य कई विकल्प खुले हैं. इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के पेंशनरों के लिए भी बड़ी घोषणा की है. जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकार पंजाब की तर्ज पर पेंशन (social security pension in hp) प्रदान करेगी. हिमाचल प्रदेश में करीब 11 लाख उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में सस्ती बिजली मिलेगी.

इसके साथ ही उद्योग मंत्री ने कहा कि 60 यूनिट तक प्रदेश सरकार मुफ्त बिजली प्रदान करेगी. 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं पर मात्र एक रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिया जाएगा. इसी प्रकार हिमाचल के किसानों (farmers of himachal) को भी सरकार ने सस्ती बिजली देने का फैसला किया है. सरकार की ओर से किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: वीरता पुरस्कार: हिमाचल पुलिस के ये 5 अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.