ETV Bharat / city

बापू की 150वीं जयंती पर जारी 6 टिकटों की शिमला फिलेटली ब्यूरो पर भारी मांग, एक दिन में 8 हजार की सेल

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 2:13 PM IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जारी किए गए उनके जीवन पर आधारित 6 डाक टिकटों की भारी डिमांड शिमला के फ्लैटली ब्यूरो में देखने को मिल रही है. 1 दिन में 8 हजार से अधिक के टिकट फिलेटली ब्यूरो के काउंटर से बिक चुकी है. लोग गांधी जी के इन टिकटों को खरीदने में बेहद रुचि दिखा रहे हैं.

डिजाइन फोटो

शिमला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जारी किए गए उनके जीवन पर आधारित छह डाक टिकटों कि भारी डिमांड शिमला के फिलेटली ब्यूरो में देखने को मिल रही है. टिकटों को जारी किए हुए हिमाचल में एक दिन का ही समय हुआ है, लेकिन शिमला जीपीओ फिलेटली ब्यूरो में इन्हें खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है.

1 दिन में 8 हजार से अधिक के टिकट फिलेटली ब्यूरो के काउंटर से बिक चुकी है. लोग गांधी जी के इन टिकटों को खरीदने में बेहद रूचि दिखा रहे हैं. टिकट देखने में ही बेहद आकर्षक है जो भी टिकटों का संग्रहण करते हैं, वो इन डाक टिकटों को अपने संग्रहण में शामिल करना चाहते हैं. यही वजह है कि डाक विभाग के काउंटर लोग टिकटों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.

वीडियो

गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी पर 6 डाक टिकट जारी किए हैं. इन डाक टिकटों में उनके एक बचपन से लेकर जवानी तक के टिकट शामिल है. एक टिकट पर गांधी जी के बचपन की फोटो, दूसरी टिकट पर उनके वकील की फोटो है, तीसरे टिकट पर गांधी जी और उनकी पत्नी, चौथे टिकट पर गांधी जी का ट्रैन से उतरते हुए, पांचवें टिकट में गांधी जी और चरखा, छठे टिकट में गांधी जी के तीन बंदरों को शामिल किया गया है. टिकटों की खास बात ये है कि ये अष्टभुजी और अम्बोस्सेड है, जिसमें टिकट का प्रिंट उभरा हुआ और चमकदार है.

फिलेटली ब्यूरो के इंचार्ज डीडी शर्मा ने बताया कि छह डाक टिकट गांधी जी की 150वीं जयंती पर जारी किए गए है, जिसकी शिमला फिलेटली ब्यूरो के काउंटर पर काफी डिमांड है. उन्होंने कहाह कि ये पहली बार है कि अम्बोस्सेड रंगीन डाक टिकट जारी किए गए हैं.

डीडी शर्मा ने बताया कि टिकट जारी होने से पहले ही इनकी डिमांड टिकट खरीदने के लिए आ रही थी. अब जब टिकट जारी हो गए है तो लोग फिलेटली काउंटर पर आकर इन टिकटों को खरीद रहे हैं. साथ ही बताया कि एक दिन में 8 हजार से अधिक की डाक टिकटें बिक चुकी हैं.

Intro:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जारी किए गए उनके जीवन पर आधारित छह डाक टिकटों कि भारी डिमांड शिमला के फ्लैटली ब्यूरो में देखने को मिल रही है। टिकटों को जारी हुए हिमाचल एक दिन का ही समय हुआ है लेकिन शिमला जीपीओ फ्लैटली ब्यूरो में इन्हें खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है। यही वजह है कि मात्र 1 दिन में 8 हजार से अधिक के टिकट फ्लैटली ब्यूरो के काउंटर से बिक चुकी है। लोग गांधी जी के इन टिकटों को खरीदने में बेहद रूचि दिखा रहे है। टिकट देखने में ही बेहद आकर्षक है जो भी फ्लैटलिस्ट टिकटों का संग्रहण करते हैं वह इन डाक टिकटों को अपने संग्रहण में शामिल करना चाहते हैं। यही वजह है कि डाक विभाग के काउंटर लोग टिकटों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।


Body:गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी पर 6 डाक टिकट जारी किए है। इन डाक टिकटों में उनके एक बचपन से लेकर जवानी तक के टिकट शामिल है। एक टिकट पर गांधी जी के बचपन की फ़ोटो है,वहीं दूसरी टिकट पर उनकी वकील की फ़ोटो है,तीसरा टिकट गांधी जी और उनकी पत्नी,चौथा टिकट गांधी जी का ट्रैन से उतरते हुए,पांचवा टिकट गांधी जी और चरखा ओर छठा टिकट में गांधी जी के तीन बंदरो को शामिल किया गया है। टिकटों की खास बात यह है कि यह अष्टभुजी ओर अम्बोस्सेड है,जिनमें टिकट का प्रिंट उभरा हुआ और चमकदार है।


Conclusion:फिलेटली ब्यूरो के इंचार्ज डीडी शर्मा ने कहा ने बताया कि छह डाक टिकट गांधी जी की 150वीं जयंती पर जारी किए गए है उनकी शिमला फिलेटली ब्यूरो के काउंटर पर काफी डिमांड है। यह पहली बार है अम्बोस्सेड रंगीन डाक टिकट जारी किए गए है। इन डाक टिकटों के जारी होने का शिमला के टिकट संग्रहणकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार था। टिकट जारी होने से पहले ही इनकी डिमांड टिकट खरीदने के लिए आ रही थी। अब जब टिकट जारी हो गए है तो लोग फिलेटली काउंटर पर आ कर इन टिकटों को खरीद रहे है। एक दिन में 8 हजार से अधिक की डाक टिकटें बिक चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.