ETV Bharat / city

Fire In Shimla: HRTC वर्कशॉप ढली में इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में भड़की आग

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 1:30 PM IST

जिला शिमला में उपनगर ढली में शुक्रवार दोपहर एचआरटीसी वर्कशॉप में एक इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में आग (hrtc bus battery caught fire) लग गई. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पक काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

hrtc bus battery caught fire in shimla
बस की बैटरी में भड़की आग

शिमला: सर्दियां शुरू होते ही शिमला जिले में आगजनी के मामले (arson cases in shimla district) बढ़ने लगे हैं. राजधानी शिमला के उपनगर ढली में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एचआरटीसी वर्कशॉप में एक इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में आग (hrtc bus battery caught fire) लग गई. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और इस बीच अग्निशमन विभाग शिमला (fire department) को भी सूचना दी गई.

वर्कशॉप में काम कर रहे वर्करों (hrtc workshop worker shimla) ने तुरंत बैटरी को खुले में रख दिया. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

बता दें कि बीते कल उपमंडल चौपाल के ग्राम झीना में स्थित ऐतिहासिक ठोड़ (रणचंडी) मंदिर में (Fire in the historic Thod temple) अचानक आग लग गई थी. जिसके कारण 2 मंजिला मंदिर (fire in shimla temple) जलकर राख हो गया है. इस आगजनी में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. इस आगजनी (Incident of arson in historic Thod temple Shimla) में कोई भी जानी नुकसान न हुआ.

ये भी पढ़ें: चौपाल के ऐतिहासिक ठोड़ मंदिर में भीषण अग्निकांड, करीब 25 लाख रुपये का नुकसान

Last Updated :Dec 10, 2021, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.