ETV Bharat / city

HPU समेत 17 कॉलेजों को मिलेगी 27 करोड़ की ग्रांट, इंफ्रास्ट्रक्चर होगा डेवलप

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 12:40 PM IST

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को जहां रूसा के तहत 10 करोड़ की ग्रांट जारी की जाएगी, वहीं कॉलेजों को पहले एक-एक करोड़ की ग्रांट रूसा के तहत मिलेगी. लंबे समय से रूसा के तहत ग्रांट शिक्षण संस्थानों को जारी नहीं हुई है.

HPU and state colleges will get  grants under RUSA
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ ही 17 कॉलेजों को जल्द ही रूसा के तहत करोड़ों की ग्रांट जारी की जाएगी. यह ग्रांट राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के दूसरे चरण के तहत विश्वविद्यालय और कॉलेजों को जारी की जानी है, जिससे विश्वविद्यालय और कॉलेज अपने विकासात्मक कार्यों को पूरा करेंगे.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को जहां रूसा के तहत 10 करोड़ की ग्रांट जारी की जाएगी, वहीं कॉलेजों को एक-एक करोड़ की ग्रांट रूसा के तहत मिलेगी. लंबे समय से रूसा के तहत ग्रांट शिक्षण संस्थानों को जारी नहीं हुई है, लेकिन अब जल्द इसे जारी कर दिया जाएगा.

केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्रालय की ओर से प्रदेश को रूसा के दूसरे चरण के तहत 27 करोड़ रुपए जारी किए जा रहे हैं. जल्द ही यह राशि प्रदेश को केंद्र की ओर से जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद इसे विश्वविद्यालय और कॉलेजों को आवंटित किया जाएगा. इसके साथ ही आवंटित की जाने वाली राशि को किस काम पर खर्च किया जाना है, इसे लेकर भी निर्देश केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं.

कॉलेजों को पहले चरण में दी जाने वाली एक-एक करोड़ की ग्रांट आधारभूत ढांचे को विकसित करने के साथ ही कैंपस को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए खर्च किया जाएगी. वहीं, लैब के लिए उपकरण खरीदने के साथ ही लाइब्रेरी के लिए किताबें भी इस ग्रांट से कॉलेज खरीद सकेंगे.

प्रदेश में रूसा के तहत करोड़ों की ग्रांट पहले भी विश्वविद्यालय सहित कॉलेजों को जारी की जा चुकी है. अब यह दूसरे चरण के तहत कॉलेजों को दो-दो करोड़ की ग्रांट केंद्र की ओर से जारी की जा रही है. इसके तहत जहां पहले एक करोड़ रुपए कॉलेजों को जारी किए जाएंगे, जिससे उन्हें तय समय रहते हुए खर्च करना होगा. इसके बाद अगली एक करोड़ की ग्रांट कॉलेजों को केंद्र की ओर से जारी की जाएगी.

रूसा के तहत दी जाने वाली ग्रांट इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के साथ ही कॉलेजों में छात्रों को हर एक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए दी जा रही है, जिससे की कॉलेजों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं छात्रों को मिल सके.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना के 7 मामले आए सामने, दो सेना के जवान भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.