ETV Bharat / city

HP Assembly Elections: AAP जल्द करेगी शेष 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:55 PM IST

HP Assembly Elections
HP Assembly Elections

हिमाचल विधानसभा चुनावों में इस बार आम आदमी पार्टी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है. अभी तक पार्टी चार उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी शेष 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.(AAP candidate List in Himachal Pradesh) (AAP ten guarantees for Himachal)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा. भाजपा और कांग्रेस के बीच इस बार चुनावी मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है. वहीं, बात करें आम आदमी पार्टी की तो AAP ने भी हिमाचल में पहली बार अपनी किस्मत आजमाते हुए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी शेष 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. (AAP candidate List in Himachal Pradesh) (HP Assembly Elections)

आप हिमाचल में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी का कहना है कि टिकट के दावेदारों का लेखा जोखा जांचा जा रहा है. पहली सूची में चार उम्मीदवारों को उतारा जा चुका है. इनमें पांवटा साहिब से मनीष ठाकुर, फतेहपुर से डॉ. राजन सुशांत, नगरोटा बगवां से उमाकांत डोगरा, लाहुल स्पीति से सुदर्शन जस्पा शामिल हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में पहले ही सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. जिसके चलते AAP ने हिमाचल की जनता को कई गारंटियां भी दी हैं. आम आदमी पार्टी कर्मचारियों को लुभाने के लिए OPS की बहाली से लेकर हिमाचल में शिक्षा का मॉडल बेहतर करने की गारंटी दे चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर AAP राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिमाचल का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: चुनावों में हार देखकर बौखला गए हैं BJP नेता, केंद्रीय एजेंसियों का कर रहे दुरुपयोग: हरजोत सिंह बैंस

ये भी पढ़ें: HP Assembly Elections: हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.