ETV Bharat / city

क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए तैयार पहाड़ों की रानी शिमला, होटल्स में मिल रहे लुभावने पैकेज

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 11:56 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 12:16 PM IST

क्रिसमस और नए साल के जश्न (Xmas and New Year in shimla) को लेकर सैलानी हिमाचल का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश की दूसरी टूरिस्ट सिटी मनाली, धर्मशाला में पर्यटन निगम और प्राइवेट होटल्स पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष पैकेज (cheapest tour packages for himachal) तैयार किए हैं. होटल्स में सैलानियों के ठहरने के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

package for christmas and new year celebrations
फोटो.

शिमला: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों की रानी शिमला (xmas celebration in shimla) पूरी तरह तैयार है. होटलों में 90 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. क्रिसमस के मौके पर शहर के होटल्स में विशेष पार्टियां होंगी. पर्यटन विकास निगम और निजी होटल्स में सैलानी डीजे की धुनों पर थिरकेंगे. पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल्स में विशेष प्रबंध किए जा रहे है. पर्यटन निगम के साथ कुछ निजी होटल्स ने विशेष पैकेज (cheapest tour packages for himachal) जारी किए हैं.

पर्यटन विकास निगम ने भी विशेष पैकेज तैयार (best himachal tour packages) किए हैं. जिसमें होटल्स में ठहरने पर पर्यटकों को 20 फीसद छूट मिलेगी. यह छूट 31 मार्च तक जारी रहेगी. इसके अलावा पैकेज में होटल्स में ठहरने के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं. पर्यटन निगम के होटल्स में पर्यटकों के लिए नाच गाने, खाने-पीने के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी. पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में दो से तीन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है.

वीडियो.

नववर्ष के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटल होली-डे होम और पीटरहाफ आने वाले मेहमानों और पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसमें होटल में डाइन एंड डांस के साथ न्यू ईयर केक काटने का इंतजाम होगा. वहीं, बेबी डांस व मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें न्यू ईयर प्रिंसेस प्रतियोगिता और बेस्ट कपल प्रतियोगिताएं भी होंगी.

शहर के कई बड़े निजी होटल्स में भी सैलानियों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे. होटल्स में नवविवाहित जोड़ों के लिए खास पार्टी का आयोजन होगा. इसके अलावा बेस्ट कपल और बेस्ट किड्स भी चुने जाएंगें. विजेताओं को पर्यटन निगम की ओर से आकर्षक उपहार दिए जाएंगे. क्रिसमस और नए साल के मौके पर पर्यटक हिमाचली व्यंजनों के चटखारे भी ले सकेंगें. हालांकि, निजी होटल्स में बुकिंग पर पर्यटकों को छूट तो नहीं दी जा रही है, लेकिन उन्हें लुभाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

ताजा बर्फबारी के बाद से ही हिमाचल के अन्य टूरिस्ट सिटी मनाली, धर्मशाला के होटल्स में 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी बढ़ गई है. वहीं, राजधानी शिमला के सरकारी होटल पहले से ही पैक चल रहे हैं. मनाली के सोलंगनाला, हिडिंबा मंदिर, वशिष्ठ, ओल्ड मनाली, नेहरू कुंड, पलचान और कोठी पर्यटकों से गुलजार हैं.

कुल्लू मनाली के होटल कारोबारी भी क्रिसमस और नए साल से पहले लुभावने पैकेज दे रहे हैं. कुछ होटल तो पर्यटकों को दो रात की बुकिंग पर तीसरी रात फ्री में स्टे दे रहे हैं, तो की होटल्स में कमरों की बुकिंग पर 20 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. वहीं, सैलानियों को लुभाने के लिए कई होटल्स खाने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: इस साल हिमाचल ने खोए 'राजनीति के राजा', ये घटनाएं भी कभी नहीं भूल सकती प्रदेश की जनता

पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने बताते हैं कि क्रिसमस और नए साल के लिए निगम ने अपने होटल्स के लिए विशेष पैकेज जारी किये हैं और निगम के सभी होटल्स में एडवांस बुकिंग हो चुकी है. होटल्स में डिस्काउंट के साथ ही खाने-पीने के साथ ही कई मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, निजी होटल्स में भी क्रिसमस पर गाला डिनर के आयोजन के साथ ही अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. होटल्स को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया जा रहा है.

होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने कहा कि क्रिसमस और नए साल के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है और 80 से 90 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. कोरोना के चलते एक साल बाद इस बार क्रिसमस और नए साल पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है. वहीं, टूअर एंड ट्रेवल एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने कहा कि क्रिसमस के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है और इस बार व्हाइट क्रिसमस की आस (shimla white christmas) में काफी पर्यटन शिमला पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के लिए भी होटल्स में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

बता दें कि दो सालों से कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था, कोविड की बंदिशों के चलते पर्यटक घूमने नहीं निकल रहे थे, लेकिन बंदिशें हटाने के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने से शिमला समेत पूरे हिमाचल के होटल कारोबारियों को राहत मिली है. शिमला में क्रिसमस पर पहले जहां बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता था और रिज मैदान पर खासकर देर रात तक पर्यटक जश्न मनाते थे, लेकिन कोविड की वजह से पिछले 2 सालों से किसी भी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इस बार भी ओमीक्रॉन को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. होटल्स में भी एहतियात बरतने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: अपराध से जुड़ी इन घटनाओं को कभी नहीं भूल पाएगी हिमाचल की जनता

Last Updated : Dec 25, 2021, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.