ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ये इकाई रामपुर में रहेगी सक्रिय, BJP की विभिन्न गतिविधियों पर रखेगी नजर

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:22 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. भाजपा की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विधि विभाग का गठन कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को रामपुर में विधि विभाग की बैठक आयोजित की गई. भाजपा के नेताओं द्वारा किस तरह से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है इसे उजागर करने के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रामपुर इकाई की बैठक में रणनीति तैयार की गई.

Himachal Pradesh Congress Committee Law Department
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी

रामपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में भाजपा की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विधि विभाग (Himachal Congress Committee Law Department) का गठन कर रही है. इस सिलसिले में शनिवार को रामपुर बुशहर में कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के अधिवक्ताओं के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के समस्त पदाधिकारियों के साथ सामूहिक बैठक की गई.

इस बैठक में (Congress Committee meeting in Rampur) आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विधि विभाग की किस तरह की भूमिका रहेगी, इस बात पर मंथन किया गया. इसके साथ ही संगठन की कार्यशैली पर विचार किया गया. इस दौरान प्रदेश में भाजपा के नेताओं द्वारा किस तरह से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, इस मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई ताकि आगामी दिनों में पार्टी भाजपा को घेर सके.

सरकार द्वारा की गई असंवैधानिक नियुक्तियां किस तरह से चुने हुए प्रतिनिधियों पर हावी हो रही हैं जो कि एक गैर कानूनी विषय है, बैठक में इस पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति भी तैयार की गई. इस बैठक में रामपुर बुशहर के कांग्रेस विधायक नंदलाल (Rampur Bushahr Congress MLA Nandlal), हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह, कांग्रेस कमेटी आरटीआई सेल के चेयरमैन बलवंत ठाकुर के साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल किसान कांग्रेस ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, किसान-बागवानों के हित की सुरक्षा करने की कही बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.