ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनाव: 220 में से 139 निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित, 8 स्थानों पर कोई नामांकन नहीं

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:10 PM IST

पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन (Himachal Panchayati Raj By Election) में प्रदेश के 220 खाली पदों में से 139 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित हुए है. जबकि 8 स्थानों पर कोई भी नामांकन नहीं हुआ. केवल 73 पदों पर चुनाव हुआ. वहीं, जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गणना 12.08.2022 को खंड मुख्यालय पर होगी. पढ़ें पूरी खबर...

पंचायती राज चुनाव
पंचायती राज चुनाव

शिमला: पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन (Himachal Panchayati Raj By Election) में प्रदेश के 220 खाली पदों में से 139 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित हुए है. जबकि 8 स्थानों पर कोई भी नामांकन नहीं हुआ. केवल 73 पदों पर चुनाव हुआ. इस उप-निर्वाचन के लिए कुल 310 मतदान दल नियुक्त किए गये थे. उप निर्वाचन के लिए कुल 82,370 मतदाता थे. जिसमें से लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. सर्वाधिक मतदान जिला किन्नौर में 81 प्रतिशत रहा.

प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं है. कई स्थानों पर प्रधान, उप-प्रधान व सदस्यों के मतों की गणना देर शाम जा कर खत्म हुई और फिर कहीं परिणाम घोषित हो पाया. वहीं, जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गणना 12.08.2022 को खंड मुख्यालय पर होगी. आयोग द्वारा चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाओं तथा परिणामों को आम जनता के लिए वेब पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी पंचायती राज संस्थाओं के मतदाताओं तथा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों कानून व व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों व समस्त प्रत्याशियों का प्रदेश में शांतिप्रिया व सुचारु निर्वाचन (Himachal Panchayati Raj Election) कराने के लिए आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.