ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:08 PM IST

हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी (Bikram thakur facebook ID hacked) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ठग आए दिन ठगी का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. अब ताजा मामला हिमाचल के एक मंत्री से जुड़ा है. साइबर ठगों ने हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक कर ली है. इतना ही नहीं, ठग आईडी के जरिए लोगों से पैसे भी मांग रहे हैं. इसकी जानकारी उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

Bikram thakur facebook ID hacked
बिक्रम ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी (Bikram thakur facebook ID hacked) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ठग आए दिन ठगी का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. कभी आम आदमी, तो कभी मंत्री और नेता भी ठगी का शिकार हो रहे हैं. अब ताजा मामला हिमाचल के एक मंत्री से जुड़ा है. साइबर ठगों ने हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक कर ली है. इतना ही नहीं, ठग आईडी के जरिए लोगों से पैसे भी मांग रहे हैं.

इसकी जानकारी उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर जानकारी मिली कि उनकी आईडी हैक (Online fraud case in shimla) कर ली गई है. उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति मेरे नाम से लोगों से पैसे मांग रहा है. ऐसे में मेरा सभी से आग्रह है कि मेरे नाम से कोई इस तरह की बात आपसे करे या कोई लेन देन के लिए विवश करे, तो अपने विवेक का प्रयोग करें और कोई पैसे या जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति से साझा न करें.

बता दें कि बीते 1 साल में साइबर ठगी (Cyber fraud in Himachal) के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. साइबर ठग जानी-मानी हस्तियों की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. बीते साल भी कई जानी-मानी हस्तियों और बड़े अधिकारी की फेसबुक आईडी को हैक कर लोगों से पैसे मांगने के मामले सामने आए थे. वहीं, साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि विभाग मामले की जांच कर रहा है. जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ मंडी पुलिस: करसोग में गश्त के दौरान चिट्टा और चरस के साथ तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.