ETV Bharat / city

जयराम सरकार ने निजी हाथों में दिए HPTDC के 8 होटल

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:32 PM IST

प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम (Himachal Pradesh Tourism Corporation) ने आठ होटलों, कैफे व रेस्तराओं को आउटसोर्स कर दिया (Hotels of HPTDC) हैं. ये जानकारी बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा की ओर पूछे गए प्रश्न के लिखित जवाब दी गई. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम (Himachal Pradesh Tourism Corporation) ने आठ होटलों, कैफे व रेस्तराओं को आउटसोर्स पर दे दिया (Hotels of HPTDC) हैं. पिछले तीन सालों में सरकार ने टूरिज्म की इस प्रॉपर्टी को लीज पर दिया है. टूरिज्म महकमा खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संभाल (Himachal Tourism Department ) रहे हैं. आउटसोर्स पर दी गई प्रॉपर्टी में कुल्लू के कटरांई में एंग्‍लर बंग्लों को अप्रैल 2021 से अप्रैल 2031 तक दो लाख 70 हजार प्रति साल के पट्टे पर दिया है व हर तीन साल की अवधि में इस पट्टे राशि में बीस फीसद की बढ़ोतरी की जाएगी.

मनाली के चंद्रताल रेस्तरां को मार्च 2021 से मार्च 2024 तक 15 लाख 72 हजार 948 रुपए प्रति साल के हिसाब से पट्टे पर दिया है. इस बात का खुलासा विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा की ओर पूछे गए प्रश्न के लिखित जवाब में हुआ. मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि चंबा में ढूंढीयारा में वेसाइड अमेनिटी को पांच साल के लिए नवंबर 2020 से नवंबर 2025 तक 5 लाख 46 हजार 600 रुपए प्रति साल पर पट्टे पर दिया है.

हर साल दस फीसद किराए में बढ़ोतरी करने का प्रावधान किया गया है. जबकि वेसाइड अमेनिटी देवीधरा चंबा को पांच साल के लिए अक्टूबर 2021 से 30 सितंबर 2026 तक तीन लाख 61 हजार 80 रुपए प्रति साल पट्टे पर दिया गया है. इसकी पट्टे राशि में भी हर साल दस फीसद बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है. वहीं, जिला सिरमौर में स्थित वेसाइड अमेनिटी सराहन को भी पांच साल के लिए 1 अप्रैल 2021 से सितंबर 2026 तक दो लाख 77 हजार प्रति साल के पट्टे पर दे दिया है.

इसके अलावा कैफे निहाल बिलासपुर को जनवरी 2021 से जनवरी 2026 तक सात लाख 43 हजार 998 रुपए प्रति साल इसके अलावा जिला कांगड़ा में वेसाइड एमेनिटी सोमभद्रा और वेसाइड एमिनिटी घटटा को पांच-पांच सालों के लिए क्रमश: 84 हजार और 6 लाख 84 हजार रुपए प्रति साल के हिसाब से पट्टे पर दिया गया है और इस पट्टा राशि में हर साल बाद दस फीसद की बढ़ोतरी करने का प्रावधान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.