केंद्र में बैठी है निरंकुश सरकार, जिसे न तो लोगों की परवाह न देश की: कुलदीप राठौर

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:15 PM IST

Himachal Congress President Kuldeep Rathore

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश से ही भाजपा के खिलाफ जंग का एलान हुआ है. अब प्रदेश के बागवान भी इस जंग में उतरेंगे और भाजपा के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों बागवानों के साथ खड़ी है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने केंद्र सरकार के किसानों के साथ अड़ियल रवैये पर दुःख जताते हुए कहा है कि देश में पहली बार एक ऐसी निरकुंश सरकार बेठी है जिसे न तो लोगों की कोई परवाह है और न ही देश की. आज देश जिन गम्भीर परिस्थितियों से गुजर रहा है. वह सब इसके जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है.

कुलदीप राठौर ( Kuldeep Rathore) ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित किसानों की महापंचायत (Farmers Mahapanchayat in Muzaffarnagar) को सरकार के प्रति एक बड़ा जन आक्रोश बताते हुए कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि किसान इस देश का अन्नदाता है और उसकी आवाज पूरे देश की आवाज है. इनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में सेब बागवानों के साथ भी सरकार का कमोबेश यही रवैया है. प्रदेश के बागवानों की कोई आवाज नहीं सुनी जा रही है. उनकी उपेक्षा के चलते सरकार की ओर से उन्हें कोई भी मदद नहीं मिल रही है. बागवानों को पूरी तरह से निजी कंपनियों के हाथों में सौंप दिया है और वह अपनी मनमर्जी के चलते सेब के मूल्यों को तय कर रहे हैं. बागवानों को उनकी फसल का वाजिब दाम भी नहीं मिल रहा है. जिसके चलते किसानों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार के काले तीन नए कृषि कानूनों ने देश की कृषि और बागवानी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों और बागवानों को पूरी तरह से निजी कंपनियों और बिचौलियों को सौंप दिया है, जहां वह इनकी मनमर्जी और शोषण का शिकार हो रहे हैं. सरकार ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस किसानों बागवानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अभी तो उत्तर प्रदेश से ही भाजपा के खिलाफ जंग का एलान हुआ है. अब प्रदेश के बागवान भी इस जंग में उतरेंगे और भाजपा के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस भाजपा की जनविरोधी नीतियों और निर्णयों के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है और उसे इस कुशासन से मुक्ति दिलाने के प्रति कृत संकल्प है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन शुरू करने में प्रशासन को लेनी पड़ी थी देवता की अनुमति, PM ने की स्वास्थ्य विभाग की सराहना

ये भी पढ़ें: हिमाचल में दो दशक से देखा जा रहा FILM CITY का सपना अब होगा पूरा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.