ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र: जुलाई के तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 11:43 AM IST

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने की संभावना (Himachal Assembly session) है .इस बार के मानसून सत्र में 6 बैठकें हो सकती हैं. आने वाली कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तिथि निर्धारित होने की उम्मीद है.

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने की संभावना (Himachal Assembly session) है .इस बार के मानसून सत्र में 6 बैठकें हो सकती हैं. आने वाली कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तिथि निर्धारित होने की उम्मीद है.

सरकार का होगा अंतिम सत्र: सरकार के वर्तमान कार्यकाल का यह अंतिम सत्र होगा, इसके बाद विधानसभा चुनाव साल के अंत तक होंगे. अंतिम सत्र के कारण सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर के बीच जो कुछ दिनों से तीखी नोक-झोंक का असर इस विधानसभा सत्र पर पड़ सकता है. विपक्ष विधानसभा सत्र के माध्यम से प्रदेश की जनता के सामने वर्तमान सरकार की अधूरी घोषणाओं और कार्यों को रखने की कोशिश करेगा. सरकार भी इस सत्र के माध्यम से अपनी 5 साल की रिपोर्ट सदन के माध्यम से जनता के सामने लाएगी.

अगस्त में हो सकते शिमला नगर निगम चुनाव: राष्ट्रपति चुनावों को लेकर मतदान के चलते सभी विधायकों को शिमला आना होगा, जिसके चलते विधानसभा की तरफ से सत्र इसी समय कराने की सलाह प्रदेश सरकार को दी गई है. हालांकि ,कैबिनेट में चर्चा के बाद ही अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी. अटकलें लगाई जा रही है कि अगस्त में नगर निगम शिमला के चुनाव भी कराए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.