हाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, गिरिपार आने का दिया निमंत्रण

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:16 PM IST

Hatti Vikas Manch delegation met Governor

केंद्रीय हाटी समिति के हाटी विकास मंच शिमला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज वीरवार को राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिष्टाचार भेंट की. समिति ने राज्यपाल को गिरिपार आने का न्यौता दिया है. वहीं, राज्यपाल ने न्यौते को स्वीकार करते हुए सिरमौर के गिरिपार आने पर सहमति जताई है.

शिमला: केंद्रीय हाटी समिति के हाटी विकास मंच शिमला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज वीरवार को राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिष्टाचार भेंट की. राज्यपाल ने हाटी समुदाय को उनकी मांग के अनुरूप जनजातीय दर्जा प्राप्त करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उनके शान्तिपूर्ण आंदोलन की जीत है. उन्होंने कहा कि यह सभी के साझा प्रयासों और प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री के सहयोग से संभव हो पाया है. राज्यपाल ने उनके गिरिपार क्षेत्र का दौरा करने के निमंत्रण को भी स्वीकार किया.

मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा और महासचिव अतर तोमर ने हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर बधाई के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह अधिकार लंबे संघर्ष के बाद मिला है, जिसके लिए पूरा समुदाय आभार व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से यह निर्णय संभव हो पाया. इस निर्णय से आने वाली पीढ़ियां लाभान्वित होंगी.

हाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

हाटी विकास मंच ने राज्यपाल को पारम्परिक डांगरा और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. समिति के मुख्य प्रवक्ता डॉ. रमेश सिंगटा ने कहा कि राज्यपाल को गिरिपार आने का न्यौता दिया है. राज्यपाल ने न्यौते को स्वीकार करते हुए सिरमौर के गिरिपार आने पर सहमति जताई है. इस अवसर पर मंच के मुख्य प्रवक्ता डॉ. रमेश सिंगटा, अध्यक्ष एम.आर शर्मा, सचिव सुरेश सिंगटा, उपाध्यक्ष दलीप सिंगटा, मदन तोमर सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- आचार संहिता लगने से पहले कर्मचारियों को एक और तोहफा दे सकती है जयराम सरकार, 4-9-14 को लेकर हलचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.