ETV Bharat / city

किन्नौर की तीन महिला बॉक्सिंग खिलाड़ियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 51-51 हजार की राशि देंगे राज्यपाल

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:06 PM IST

जनजातीय जिला किन्नौर में शनिवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने जिले की तीन महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी विनाक्षी देवी, स्नेहा और दीपिका को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रूपये प्रति खिलाड़ी देने की घोषणा की है.

Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने और मेडल हासिल करने वाली जिले की तीन महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी विनाक्षी देवी, स्नेहा और दीपिका को अपनी ऐच्छिक निधि से 51,000 रुपये देने की घोषणा की है.

बता दें कि विनाक्षी देवी ने खेलो इंडिया अभियान के तहत साल 2019 में अंडर-19 बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल और साल 2020 में भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

स्नेहा ने खेलो इंडिया अभियान के तहत साल 2020 में अंडर-19 बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है, जबकि स्पेन में आयोजित बॉक्सिंग जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया है. वहीं, कुमारी दीपिका ने स्वीडन में साल 2020 में आयोजित विश्व बाक्सिंग यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

DC talking through video conferencing
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात करते डीसी

बता दें कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. इसी बीच उन्होंने तीनों बॉक्सिंग खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और भावी तैयारियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की है.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना संकट काल में खिलाड़ी अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वो मेहनत करके अपना अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है, ताकि वो भविष्य के लिए अच्छी तैयारी करें और प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करें.

राज्यपाल ने डीसी गोपाल चंद से किन्नौर में कोरोना काल में स्वास्थ्य, ऑनलाइन शिक्षा की स्थिति, जागरूकता अभियान, जिले में विकास कार्यों को लेकर बातचीत की. साथ ही वीडियो कांफ्रेसिंग में भाग लेने वाले लोगों ने राज्यपाल को जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों और फोन कनेक्टिविटी की समस्या से अवगत करवाया.

बैठक में मौजूद गैर सरकारी संगठनों ने कल्पा में स्पोर्ट्स सेंटर खोलने, बार्डर क्षेत्र में संपर्क सड़कों को चौड़ा करने व सीए स्टोर के निर्माण की बात उठाई. साथ ही उन्होंने अग्निकांड प्रभावितों को राहत राशि पांच लाख रुपये तक बढ़ाने के लिए सरकार से आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में लोकल रूटों पर बसें नहीं मिलने से यात्री परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.