ETV Bharat / city

शिमला जिले में भीषण अग्निकांड, शॉर्ट सर्किट की वजह से 4 घर जलकर हुए राख

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 2:20 PM IST

रविवार की रात शिमला जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है. जिले की कुपवी तहसील (Kupvi Tehsil of Shimla District) की दूर-दराज ग्राम पंचायत घारचांदना के शराड गांव में शॉट सर्किट से चार घर जल गए (Four houses burnt). हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की पुष्टि अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने की है.

four house caught fire in sharad village
फोटो.

शिमला: जिले में आगजनी की घटनाएं (Fire accident in shimla) कम नहीं हो रही हैं. आये दिन आगजनी से लोगों के घर जल रहे हैं. ताजा मामले में चौपाल के कुपवी में रविवार देर रात आग लग जाने से 4 मकान जल कर राख हो गए है. इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade chaupal) मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक सभी मकान जलकर राख हो चुके थे.

जानकारी के अनुसार रविवार की रात शिमला जिले में भीषण अग्निकांड (fire incident in shimla) हुआ है. जिले की कुपवी तहसील (Kupvi Tehsil of Shimla District) की दूर-दराज ग्राम पंचायत घारचांदना के गांव शराड में शॉट सर्किट (house burn in Himachal village) की वजह से दुलाराम के मकान में आग लग गई. थोड़ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस के तीन और मकान को अपनी चपेट में ले लिया. सभी मकान काफी पुराने बतालाए जा रहे हैं. घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करते हुए फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

वीडियो.

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई. जब तक चौपाल से फायर ब्रिगेड टीम (chaupal fire brigade team) घारचांदना पहुंची तबतक सभी मकान लगभग जलकर राख हो गए थे. प्रशासन की ओर से रात को कोई भी कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. इस घटना से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (fire by short circuit in HP) बताया जा रहा है, पुलिस आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. जिला अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

बता दें कि हिमाचल में ठंड मौसम शुरू (Fire accident in himachal) होते ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. सबसे ज्यादा आग की वजह से हादसे रिहायशी इलाकों में देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि ठंड का मौसम शुरू होते ही लोग घरों में ही रहना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: काफी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर, जानें वजह

Last Updated : Nov 29, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.