ETV Bharat / city

'चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व को उतारने की जरूरत नहीं, हिमाचल के वरिष्ठ नेताओं का लिया जाएगा सहयोग'

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 3:29 PM IST

exclusive conversation of etv bharat with Chief Minister Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

उपचुनावों में केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव प्रचार में उतारने के मूड में नहीं है. ईटीवी भारत (ETV BHARAT) से खास बातचीत में इस तरह के संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि केंद्रीय नेताओं को उपचुनाव में बुलाने की आवश्यकता नहीं है. हिमाचल में पार्टी का संगठन मजबूत है. हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी उपचुनावों में केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव प्रचार में उतारने के मूड में नहीं है. संभवत इन उपचुनावों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी नहीं आएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस तरह के संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने दिए हैं. हालांकि उन्होंने प्रेम कुमार धूमल को लेकर बड़ा खुलासा किया कि उनका सहयोग लेने की बात होगी तो लिया जाएगा.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का सहयोग भी लिया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय नेताओं को उपचुनाव में बुलाने की आवश्यकता नहीं है. हिमाचल में पार्टी का संगठन मजबूत है. हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) के सहयोग लेने की बात होगी तो उनका सहयोग लिया जाएगा और चुनावों को जीतेंगे.

विकास होगा चुनाव का मुद्दा: कोविड संकट को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जनता करेगी भाजपा का सहयोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार को करीब चार वर्ष होने जा रहे हैं. इन चार वर्षों के कार्यकाल में कठिन परिस्थितियों में प्रदेश के विकास को गति देने की कोशिश की है और उसमें सफल भी हुए हैं. कोविड जैसे संकट जिसमें डेढ वर्ष से भी अधिक का समय प्रभावित रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से खास बातचीत.

इस समय में पूरी दुनिया में विकास प्रभावित हुआ है. ऐसे संकट के समय में भी प्रदेश सरकार आज हिमाचल प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में 200 से 300 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम किए गए हैं. इसका साफ अर्थ यही है कि इतना बड़ा संकट आने के बावजूद भी विकास की गति को हिमाचल प्रदेश में धीमा नहीं पड़ने दिया गया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि विकास ही मुद्दा है जिसको लेकर भाजपा चुनाव मैदान में जाने वाली है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के बाद भी प्रदेश सरकार के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसको लेकर वो लोगों के बीच में जाए और लोग उनकी बात मान ले. मुख्यमंत्री ने कहा कि नहीं तो आमतौर पर ऐसा होता कि प्रदेश सरकार के दो या तीन महीने बाद ही सरकार के कई विषय विपक्ष के सामने आ जाते थे जिन पर विपक्ष सरकार को घेरना शुरू कर देता था.

भाजपा संगठन और सरकार मिलकर प्रदेश के विकास में लगे हैं. कोविड-19 के दौर में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, किसी भी चीज की कमी मरीजों को महसूस नहीं होने दी गई. इसके अलावा वैक्सीन की बात करें तो पूरे देश में हिमाचल पहले स्थान पर रहा और फस्ट डोज पूरा करने के लिए भौगोलिक परिस्थितियों के विपरीत होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने अपना लक्ष्य पूरा किया. इसके लिए मुख्यमंत्री ने हेल्थ वर्कर और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर का भी आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों में प्रमुख मुद्दों की बात करें तो सबसे ऊपर गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए गए कार्यों हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल के लोग अभी तक भाजपा को पूरा सहयोग देते रहे हैं लोकसभा चुनावों में, विधानसभा उपचुनावों में, पंचायत चुनावों में उसी प्रकार कोविड संकट की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जनता इन उपचुनावों में भी सहयोग करेंगे.

विपक्ष के पास नहीं सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा: विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विपक्ष के हाथ में कुछ बचा नहीं तो ऐसे मुद्दे तलाशने की कोशिश की जा रही है जो सीधे प्रदेश से संबंधित नहीं है. उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस के समय में महंगाई पूरी तरह से समाप्त हो गई थी.

महंगाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूरी कोशिश की है. जिसके कारण महंगाई कम भी हुई है. इसके अलावा हिमाचल सरकार भी इस दिशा में कोशिश कर रही है. इसी का परिणाम है कि डिपुओं में मिलने वाला सरसों का तेल में सब्सिडी 20 रुपए की बढ़ाई है. यह प्रदेश की जनता के लिए बड़ी राहत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस मुद्दे का बहुत बड़ा असर जनता के बीच नहीं होने वाला है.

अब अपने केंद्रीय नेतृत्व को भी गुमराह करने में लगे हैं कांग्रेसी: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता को हिमाचल के बारे में ठीक जानकारी नहीं है. यह प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की जिम्मेदारी बनती थी कि उनको प्रदेश की सही जानकारी देते. उनको यह जानकारी होनी चाहिए कि जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो उत्तर भारत के सभी राज्यों को इकट्ठा करके ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी.

हिमाचल की पहल पर ही इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इकट्ठा करके ड्रग्ज के गिरोह को तोड़ने पर रणनीति बनाई गई थी. हिमाचल की पहल पर ही पंचकूला में दो बार बैठकें की गई. जिसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन किए गए. इन ऑपरेशन में सफलता भी हाथ लगी है. इसलिए कांग्रेस के लोगों को समझना चाहिए कि हिमाचल देवभूमि के रूप में जाना जाता है. आज भी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ड्रग्स का प्रचलन उस स्तर पर नहीं है जिस स्तर पर दूसरे पड़ोसी राज्यों में है.

कांग्रेस शासित राज्य पंजाब की हालत सबके सामने है, लेकिन फिर भी ड्रग्स चिंता का विषय है. नई पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए कोशिश की जानी चाहिए. इस दिशा में हिमाचल सरकार कोशिश कर रही है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बिल लाया गया. जिसके तहत ड्रग्स के आरोप में पकड़े जाने पर गैर जमानती बनाया गया चाहे नशे की मात्रा कितनी भी हो. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन काल की तुलना में आज स्थिति बहुत बेहतर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनावों में टिकट को लेकर कल कांगड़ा में बैठक होने वाली है पार्टी की एक तय व्यवस्था है पार्टी हाईकमान उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाता है. उन्होंने कहा हिमाचल में पहली बार उपचुनावों में 20 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव हो रहे हैं. यह संख्या हिमाचल में मायने रखती है. इन चुनावों का जरूर आने वाले समय में प्रभाव रहेगा, लेकिन आज की तारीख में भाजपा का लक्ष्य चुनाव जीतना का है इसके अलावा कुछ नहीं और इसी को लेकर हम चले हैं.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव: कांग्रेस हाईकमान तय करेगा कौन होंगे उम्मीदवार, राठौर और संजय दत्त दिल्ली रवाना

Last Updated :Jan 4, 2022, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.