ETV Bharat / city

उपचुनाव: कांग्रेस हाईकमान तय करेगा कौन होंगे उम्मीदवार, राठौर और संजय दत्त दिल्ली रवाना

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:37 PM IST

शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद सह प्रभारी संजय दत्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली रवाना हुए और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की बात कही. करीब 12 बजे बैठक शुरू हुई बैठक में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार होगा इस पर मंथन हुआ और बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया कि कौन उम्मीदवार होगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा.

Congress Election Committee meeting at Rajiv Bhawan Shimla
फोटो.

शिमला: प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया है. शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद सह प्रभारी संजय दत्त, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली रवाना हुए और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की बात कही.

बता दें कि बैठक में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, राम लाल ठाकुर, हर्ष महाजन, कर्नल धनी राम शांडिल, सुधीर शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, महासचिव रजनीश किमट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर, छतर सिंह, हरदीप बावा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

करीब 12 बजे बैठक शुरू हुई बैठक में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार होगा इस पर मंथन हुआ और बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया कि कौन उम्मीदवार होगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उपचुनाव को लेकर आज चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी सदस्य मौजूद रहे और चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया कि प्रदेश में चारों सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया गया है.

वीडियो.

इसके लिए सर्वसम्मति से बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने उम्मीदवारों का चयन के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर फैसला छोड़ने की बात कही गई है और अब आज तीन सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं और जहां जल्द उम्मीदवारों का चयन कर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

वहीं, कुलदीप राठौर ने चारो सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के चार साल के कार्यक्रम पूरी तरह से विफल रहा है. विकास कार्य ठप हैं बेरोजगरी चरम पर है और मंहगाई आसमान छू रही है इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक विशाल नेहरिया ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी से मांगी माफी...मारपीट की बात मानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.