हिमाचल और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश पर मंथन, उद्योग विभाग के आयोजन में पहुंचा 11 सदस्यीय कोरियाई प्रतिनिधिमंडल

author img

By

Published : May 12, 2022, 7:38 PM IST

Himachal and South Korea Event in Shimla

हिमाचल और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश को लेकर गुरुवार को शिमला में (Himachal and South Korea Event in Shimla) एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ. हिमाचल सरकार के उद्योग विभाग और कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के बीच निवेश को लेकर चर्चा हुई. बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई इस बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश को लेकर गुरुवार को शिमला में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ. हिमाचल सरकार के उद्योग विभाग और कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के बीच निवेश को लेकर चर्चा हुई. राज्य सरकार के उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति ने बताया कि इस दौरान उद्योग विभाग ने अपनी प्रेजेंटेशन में हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा उपलब्धता, एकल खिड़की प्रणाली, ऑनलाईन सेवा, औद्योगिक पाॅलिसी, व्यापार सुगमता की संभावनाओं, स्वयं प्रमाणन प्रणाली पर प्रतिनिधिमंडल को जानकारी प्रदान की.

उन्होंने बताया कि हिमाचल वर्तमान में विभिन्न सेक्टर में कोरिया को 3.41 अरब का निर्यात कर रहा है. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से प्रदेश में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक पार्क और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और एग्रो फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया. प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक जोन को अमृतसर-कलकत्ता-कोरिडोर से जोड़ने की स्वीकृति मिल चुकी है.

हिमाचल और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश पर मंथन

कोरिया गणराज्य दूतावास के व्यावसायिक प्रतिनिधि क्वांग सिओक यांग ने (Himachal and South Korea Event in Shimla) बताया कि कोरिया गणराज्य व हिमाचल में परस्पर समन्वय के लिए आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही साथ भविष्य में भारत और कोरिया के बीच नए अवसरों व संबंधों में भी मजबूती बढ़ेगी. कोरिया प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक पार्क और इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग कल्सटर और एग्रो फुड प्रोसेसिंग क्लस्टर में निवेश के लिए इच्छा जताई. कोरिया प्रतिनिधिमंडल द्वारा सीएसआर के तहत राज्य सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय में उप निदेशक डॉ. रमेश को अस्पतालों व स्कूलों के लिए 21 पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर, मास्क पैक, एन-95 मास्क, पोषक व स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद दिए.

इस अवसर पर अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर सुनीता कप्टा, संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग नरेश कुमार, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग ठाकुर सिंह नेगी व रमेश वर्मा, उप-निदेशक उद्योग दीपिका खत्री, उप-निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डाॅ. रमेश चंद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र योगेश गुप्ता, कोरिया गणराज्य दूतावास में कर मामलों से सम्बद्ध जीमिन ली, निदेशक कोरिया प्लस इन्वेस्ट इंडिया जेइ हो यो, जुनहा बिन, म्युंगले चोइ, योंग होली, योंग हूं, स्योकचन पार्क, होंग इकली, सुंग छंग हा, सरकार एवं उद्योग संपर्क विशेषज्ञ (कोटरा) मेघना जयन एवं भारत कोरिया व्यापार समन्वय केन्द्र (कोटरा) के प्रबंधक सुनजंग किम भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.