ETV Bharat / city

शिमला के तारादेवी व झाकड़ी में नशे की खेप के साथ चार लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 7:14 PM IST

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ता (drug cases in himachal) जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन के सहयोग से भले ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग खासकर युवा नशे की गर्त में फंसते जा रहे हैं. चार अलग-अलग मामले जिला शिमला (drug cases in shimla) से सामने आए हैं. दो मामले तारादेवी और अन्य दो मामले झाकड़ी से सामने आया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने इन सभी मामलों की (SP Shimla on drug cases) पुष्टि की है.

drug cases in shimla
नशे के खिलाफ शिमला पुलिस

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी चिट्टे व अन्य सिंथेटिक ड्रग माफियों ने कब्जा जमा लिया है. लगभग रोजाना ही शिमला पुलिस चिट्टे के साथ युवकों को दबोच रही है (shimla police against drugs) लेकिन फिर भी इनके हौसले बुलंद हैं. ताजा मामले में पुलिस ने जिला शिमला के तारादेवी में दो व झाकड़ी में भी दो अलग-अलग स्थानों से नशे की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम पेट्रोलिंग के दौरान हेड कांस्टेबल ललित ने कर्मचारियों के साथ तारादेवी-टुटू बाइफरकेशन के पास सोलन से शिमला की ओर आ रही एक एचआरटीसी बस संख्या एचपी 63ए-4062 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार राहुल सलोत्रा निवासी बालूगंज से 9.02 ग्राम ​​चिट्टा बरामद किया. एचसी हरीश मामले की जांच कर रहे हैं.

वहीं, दूसरे मामले में (shimla police against drugs) एचआरटीसी कार्यशाला तारादेवी के पास एएसआई अम्बी लाल ने कर्मचारियों के साथ यातायात जांच के दौरान एक एचआरटीसी बस संख्या एचपी 30-5146 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार मनोज कुमार निवासी वीपीओ जांगला तहसील चिड़गाव के कब्जे से 23.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. मामले की जांच एलएचसी रेखा द्वारा की जा रही है. पुलिस थाना बालूगंज (Police Station Baluganj) में दोनों मामले दर्ज किए गए हैं.

तीसरे मामले में झाकड़ी के रतनपुर में एचसी संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान शुक्रवार शाम 7 बजे योगेश उर्फ ​​गोल्डी निवासी गसोह पीओ झाकड़ी के कब्जे से 94.77 ग्राम चरस बरामद की है. एचसी संजीव कुमार मामले की जांच कर रहे हैं.

वहीं, चौथे मामले में शनिवार सुबह 5 बजे एनएच-05 झाकड़ी में गश्त के दौरान एचसी चंद्र मोहन व उनकी टीम ने कृष्ण देव निवासी ग्राम ग्रेंज पीओ और तहसील निचार जिला किन्नौर के कब्जे से 4.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. एचसी चंद्र मोहन मामले की जांच कर रहे हैं. इन दोनों मामलों को पुलिस स्टेशन झाकड़ी (Police Station Jhakri) में दर्ज किया गया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने इन (SP Shimla on drug cases) सभी मामलों की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: SHIMLA QUEEN OF HILLS: शिमला आए पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत हुई पूरी, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी

Last Updated : Jan 8, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.