ETV Bharat / city

Shimla Queen Of Hills: शिमला आए पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत हुई पूरी, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 2:34 PM IST

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है, में ताजा बर्फबारी हुई है. जिसके बाद यहां की (QUEEN OF HILLS SHIMLA) सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ गई है. बर्फ देखने की चाह में बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने बर्फ गिरते (fresh snowfall in Shimla) हुई देखी. रिज मैदान पर पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां करते दिखाई दिए तो वहीं, कुछ इन लम्हों को तस्वीरों में कैद करते हुए भी दिखे. फिलहाल शिमला में बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है.

fresh snowfall in Shimla
शिमला में ताजा बर्फबारी

शिमला: 'पहाड़ों की रानी' शिमला ने बर्फ की सफेद चादर (fresh snowfall in Shimla) ओढ़ ली है. राजधानी शिमला में शनिवार सुबह 5 बजे से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी और करीब 8 बजे तक बर्फबारी का दौर जारी रहा. जाखू में 3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी के चलते तापमान में भी काफी भारी गिरावट आई है, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है.

राजधानी शिमला में लोग काफी समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. खासकर बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक बर्फ देखने की चाहत लिए शिमला का रुख कर रहे थे. वहीं, शनिवार को पर्यटकों का यह इंतजार (fresh snowfall in Shimla) पूरा हुआ. बर्फ गिरती देख सुबह ही पर्यटक रिज मैदान पर पहुंच गए और बर्फ के साथ अठखेलियां करते नजर आए. इस दौरान पर्यटकों ने खूब मस्ती की और फोन में सेल्फी लेकर तस्वीरों को कैद (Tourist enjoying snowfall in Shimla) कर लिया.

वीडियो

पर्यटकों का कहना है कि बर्फबारी देखने की चाहत में ही वे शिमला पहुंचे थे और उनकी यह चाहत पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें बर्फ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और वह यहां खूब इंज्वाय कर (Tourist enjoying snowfall in Shimla) रहे हैं. इसके अलावा पर्यटकों ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन व होटलों में की गई व्यवस्था को भी खूब सराहा. उन्होंने कहा कि होटलों में कोविड नियमों का पूरा ध्यान (Covid guideline in Himachal) रखा जा रहा है.

बता दें कि मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया था. शनिवार सुबह करीब 5 बजे से ही शिमला शहर में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया और कुफरी सहित ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी अभी भी जारी है. मौसम विभाग ने (Weather in Himachal) शनिवार और रविवार को प्रदेशभर में मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. ऐसे में दो दिन भारी बर्फबारी हो सकती है. विभाग की ओर से लाहौल स्पीति, शिमला, चंबा, किन्नौर और कुल्लू में भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. प्रदेश में 291 सड़कें भी बन्द हो गई है.

ये भी पढ़ें : RESULT OUT: करसोग उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के परिणाम घोषित

Last Updated : Jan 8, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.