ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के कुल मामले 20 हजार के करीब, मंडी में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 11:04 AM IST

हिमाचल में बीते कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इन दिनों कोरोना के रोजाना औसतन 200 मामले सामने आ रहे हैं जबकि सितंबर महीने में ये आंकड़े दोगुने थे. जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सोलन जिले के हैं जहां कुल 3461 कोरोना के मामले हैं, जबकि सबसे ज्यादा एक्टिव केसों की संख्या 502 मंडी में है.

CORONA CASES INCREASE IN HIMACHAL PRADESH
हिमाचल कोविड ट्रैकर.

शिमला/मंडी: हिमाचल में बीते कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इन दिनों कोरोना के रोजाना औसतन 200 मामले सामने आ रहे हैं जबकि सितंबर महीने में ये आंकड़े दोगुने थे. फिलहाल प्रदेश में कुल 19357 मामले हैं जिनमें से 2596 एक्टिव केस हैं. जबकि 16457 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब तक प्रदेश में कोरोना ने 269 लोगों की जान ली है.

सोलन में सबसे ज्यादा मामले और रिकवरी

अगस्त और सितंबर महीने में हिमाचल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. खासकर सितंबर महीने में सोलन जिला कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया. सोलन जिले में आए इन मामलों में से ज्यादातर बद्दी नालागढ़ इडस्ट्रियल एरिया में सामने आए. दरअसल अनलॉक के साथ ही बाहरी राज्यों से मजदूर और कामगार वापस काम पर लौटने लगे थे और इस दौरान सोलन जिले में सबसे ज्यादा बाहरी राज्यों से कामगार और मजदूर पहुंचे जिसके चलते यहां कोरोना के मामले सामने आने लगे.

सोलन में कोरोना के कुल मामले 3461 हैं जबकि सोलन में कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन 20 अक्टूबर तक यहां सिर्फ 123 एक्टिव केस रह गए. जो बताता है कि जिले में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट बेहतरीन है. अब तक सोलन जिले में 3124 लोगों कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

CORONA CASES INCREASE IN HIMACHAL PRADESH
20 अक्टूबर तक के आंकड़े.

मंडी में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सोलन जिले के हैं जहां कुल 3461 कोरोना के मामले हैं जिनमें से फिलहाल 291 एक्टिव मामले हैं. हालांकि सबसे ज्यादा एक्टिव केस के मामले में मंडी जिला पहले नंबर पर है. मंडी में कोरोना के कुल मामले 2466 हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 502 है. मंडी मे कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है.

कांगड़ा और शिमला में सबसे ज्यादा मौत

सितंबर के महीने में हिमाचल में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज हुई थी. हिमाचल में कोरोना अब तक 269 लोगों की जान ले चुका है. कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 58 लोगों की जान कोरोना ने ली है. कोरोना से पहली मौत का मामला भी मार्च महीने में कांगड़ा जिले में ही सामने आया था. कोरोना से मौत के मामले में शिमला जिला दूसरे नंबर है जहां अब तक कोरोना 56 लोगों की जान ले चुका है.

लाहौल स्पीति में किन्नौर से ज्यादा मामले

जिलेवार आंकड़ों के हिसाब से कोरोना के सबसे कम मामले किन्नौर जिले में हैं जहां कुल 241 कोरोना के मामले हैं जिनमें से 37 एक्टिव केस हैं. आंकड़ों के मुताबिक किन्नौर जिले से ज्यादा मामले लाहौल स्पीति में है. जहां कोरोना के कुल मामले 294 हैं जबकि एक्टिव केस 103 हैं. किन्नौर में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है जबकि लाहौल स्पीति में कोरोना एक शख्स की जान ले चुका है. वैसे लाहौल स्पीति जिले में कोरोना का मामले सबसे आखिर में सामने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.