ETV Bharat / city

BJP में टिकट को लेकर घमासान, कांग्रेस एकजुट होकर लड़ रही चुनाव: नरेश चौहान

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 5:04 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने उप चुनावों में कांग्रेस के एकजुट हो कर चुनाव लड़ने और चारों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा में टिकट आवंटन को लेकर घमासान हुआ, लेकिन कांग्रेस ने उप चुनावों को लेकर एकजुट होकर टिकट आवंटन किया है.

Congress State Spokesperson Naresh Chauhan on bjp
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रहे उप चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी बागियों को मनाने में जुटी है. बीजेपी अर्की फतेहपुर में बागियों को मनाने में कामयाब हो गई है, लेकिन जुब्बल कोटखाई में चेतन बरागटा अभी भी बगावती तेवर दिखा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने उप चुनावों में कांग्रेस के एकजुट हो कर चुनाव लड़ने और चारों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा में टिकट आवंटन को लेकर घमासान हुआ, लेकिन कांग्रेस ने उप चुनावों को लेकर एकजुट होकर टिकट आवंटन किया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन 4 सालों में हिमाचल प्रदेश को जहां आगे जाना चाहिए था वहीं, हिमाचल प्रदेश इन चार सालों में पीछे आ गया है. विकास की दृष्टि से कोई भी कार्य नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जहां लोगों ने अपनी नौकरियां गवाईं वहीं, सरकार ने लोगों को राहत देने के बजाए महंगाई का तोहफा भेंट किया है.

नरेश चौहान ने कहा कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है और महंगाई भाजपा सरकार के समय में बढ़ती ही जा रही है चाहे वह पेट्रोल डीजल के दाम हो या फिर रसोई गैस की बात की जाए औज हर आदमी आज परेशान है. नरेश चौहान ने साथ ही कहा कि ये उप चुनाव सेमीफाइनल चुनाव माने जा रहे हैं जो आने वाले विधानसभा के चुनाव की जीत भी कहीं ना कहीं तय करते हैं.

ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर महिला का डांस सोशल मीडिया पर वायरल, पुजारी और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.