ETV Bharat / city

शिमला पहुंचीं सोनिया गांधी, 14 अक्टूबर को प्रियंका गांधी के साथ सोलन रैली में कर सकती हैं शिरकत

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 3:13 PM IST

सोनिया गांधी सोमवार सुबह शिमला पहुंचीं हैं. सोनिया गांधी छराबड़ा स्थित प्रियंका गांधी वाड्रा के घर पर (Congress President Sonia Gandhi) ठहरी हैं. प्रियंका गांधी 4 अक्टूबर को ही शिमला पहुंच गई थीं. आखिर क्या है सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का पूरा कार्यक्रम, जानने के लिए पढ़ें ख़बर (Sonia Gandhi reached Shimla)

शिमला पहुंची सोनिया गांधी
शिमला पहुंची सोनिया गांधी

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी हो सकता है, इस बीच प्रदेश में सियासी दलों के बड़े चेहरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शिमला पहुंचीं हैं. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी सोमवर सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग से चंडीगढ़ पहुंचीं . उसके बाद सड़क मार्ग से शिमला पहुंचीं हैं. जहां शिमला के छराबड़ा में स्थित प्रियंका वाड्रा के घर पर पहुंचीं . हालांकि ये उनका निजी दौरा है लेकिन चुनावी समर के बीच कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता का शिमला पहुंचने से सियासी सुगबुगाहट तो बढ़ ही गई है. (Sonia Gandhi reached Shimla) (Sonia Gandhi in Shimla)

4 अक्टूबर से शिमला में प्रियंका गांधी : गौरतलब है कि शिमला के छराबड़ा में प्रियंका गांधी का घर है और प्रियंका गांधी 4 अक्टूबर से यहां ठहरी हुई हैं. प्रियंका गांधी भी निजी दौरे पर शिमला आई थीं लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के आला नेताओं और पर्यवेक्षकों से मुलाकात कर सकती हैं. 14 अक्टूबर को सोलन में कांग्रेस की रैली होनी हैं, जिसमें प्रियंका गांधी शिरकत करेंगी. (Priyanka Gandhi in Shimla)

शिमला पहुंची सोनिया गांधी

सोलन रैली में शिरकत करेंगी सोनियां गांधी ?- हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इस हफ्ते हो सकता है. ऐसे में हर सियासी दल अपनी तैयारियों में जुटा है. 14 अक्टूबर को सोलन में प्रियंका गांधी की रैली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी भी इस रैली में शिरकत कर सकती हैं. (Congress Rally in Himachal) (Congress Rally in Solan)

14 अक्टूबर के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक- कांग्रेस समेत तमाम दल इन दिनों हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन में जुटी हैं. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें दिल्ली में हो चुकी हैं, बताया जा रहा है इन बैठकों में कई नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं तो कुछ पर पैनल बनाए गए हैं. अब इन नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा. पहले ये बैठक 10 अक्टूबर को होनी थी लेकिन सोनिया गांधी के शिमला दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी की अगुवाई में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अब 14 अक्टूबर के बाद ही होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है.

छुट्टियां मनाने शिमला आता है गांधी परिवार- गौरतलब है कि गांधी परिवार छुट्टियां मनाने के लिए शिमला आता रहा है. गांधी परिवार के सदस्य जब भी शिमला आते हैं तो छराबड़ा में स्थित प्रियंका गांधी के घर पर रुकते हैं. पिछले वर्ष सितंबर महीने में पूरा परिवार सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा यहां पर छुट्टियां मनाने आए थे. प्रियंका गांधी 4 अक्टूबर को शिमला पहुंची थी और सोनिया गांधी सोमवार को पहुंचीं हैं. इस दौरे की जानकारी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी को नहीं थी, बताया जा रहा है कि फिलहाल सोनिया गांधी का पार्टी के नेताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है.

ये भी पढ़ें: फिर स्थगित हुई प्रियंका गांधी वाड्रा की सोलन रैली, अब 14 अक्टूबर को होगी

Last Updated :Oct 10, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.