ETV Bharat / city

भाजपा पहले अपना घर देखे उसके बाद कांग्रेस पर बोले: कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध सिंह

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:28 PM IST

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा को पहले अपना घर देखकर कांग्रेस पर कोई टिप्पणी करने को कहा है. उन्होंने कहा भाजपा का एक धड़ा सीएम जयराम ठाकुर को हटाने में लगा यह उनको नजर नहीं आ रहा और कांग्रेस को लेकर बयानबाजी की जा रही है.

अनिरुद्ध सिंह
अनिरुद्ध सिंह

शिमला: कांग्रेस के राष्टीय सचिव अनिरुद्ध सिंह ने बीजेपी को पहले अपना घर सही करने और उसके बाद कांग्रेस पार्टी पर टिप्पणी की नसीहत दी है. कांग्रेस कार्यालय में जिला शिमला कसुम्पटी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षा करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर बयान दे रहे, लेकिन बीजेपी के अंदर जो गुटबाजी उभर रही उसे नहीं देख रहे. बीजेपी में एक लॉबी जयराम ठाकुर को पद से हटाने के लिए काम कर रही है, उन्हें वो नजर नहीं आ रहा. बीजेपी पहले अपना घर संभाले उसके बाद कांग्रेस पार्टी को लेकर कुछ कहा जाए.


अनिरुद्ध ने बैठक में कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि उन्हें भाजपा के दुष्प्रचार से लोगों को बचाना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी दो ऐसी समस्याएं आज देश-प्रदेश के सामने खड़ी हो गई. जिससे लोगों को राहत देने के उपाये करने होंगे. उन्होंने इसके लिए भाजपा की नीतियों व निर्णयों को दोषी ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही लोगों को इन जटिल समस्याओं से निजात मिलेगी.

अनिरुद्ध ने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनावों से पूर्व शिमला नगर निगम के चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम में कसुम्पटी क्षेत्र ए 12 वार्ड नगर निगम शिमला में आते हैं और यहां से पार्षद चुने जाते हैं. उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम को भी भाजपा से मुक्त करना होगा. इसलिए उन्हें अभी से ही मैदान में डटना होगा, ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्ची प्रंचड बहुमत से चुनाव जीतकर लोगों की सेवा कर पाए.

ये भी पढ़ें: उप चुनावों को लेकर जल्द हो सकता है निर्णय, प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग को बताई राय

ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती के तालिबानी बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- धारा 370 हमेशा के लिए खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.